Madhya Pradesh: प्रदेश में पहली बार फास्टैग पार्किंग लागू करने की कदमताल शुरू, फास्टैग के जरिए काटा जाएगा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। प्रदेश में पहली बार फास्टैग पार्किंग लागू करने की कदमताल शुरू हो गई है। इसके तहत शहर के मल्टीलेवल पार्किंग यह व्यवस्था लागू की जा रही है। निगम द्वारा फास्टैग आधारित पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सुभाष चौक में स्मार्ट पार्किंग डिजिटल बुम का शुभारंभ किया। व्यापारियों के लिए मासिक पास की भी रहेगी व्यवस्था।

फास्टैग पार्किंग से सबसे बड़ा फायदा अवैध वसूली नही होगी

मल्टीलेवल पार्किग में फास्टैग लागू किया गया है। बाद में बड़े शॉपिंग मॉल, एयरपोर्ट और अन्य जगहों पर इसे लागू करने पर विचार किया जा सकता है। फास्टैग से पार्किंग में अवैध वसूली और टैक्स चोरी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। इतना ही नहीं पार्किंग में लंबी-चौड़ी लाइनों से भी मुक्ति मिलेगी। फास्टैग पार्किंग से सबसे बड़ा फायदा अवैध वसूली व टैक्स चोरी से छुटकारे का होगा। इससे पार्किंग प्लेस में गाड़ी जाते समय ही नंबर व टैग की एंट्री हो जाएगी। इसके बाद निकासी के समय शुल्क कट जाएगा। इससे बेतरतीब पार्किंग भी कम होगी। मौजूदा स्मार्ट पार्किंग की जगहों पर यह सिस्टम अपग्रेड हो जाएगा।

अलग-अलग चार्ज के हिसाब से शुल्क कटेगा

फास्टैग पार्किंग में हर श्रेणी के वाहन के लिए अलग-अलग चार्ज के हिसाब से शुल्क कटेगा। इसके समय और वाहन के हिसाब से ऑटोमैटिक काउंटिंग के साथ शुल्क कट जाएगा। सुभाष चौक राजबाडा मल्टीलेवल पार्किंग में फास्टैग सिस्टम शुरू हुआ.

निगम द्वारा प्रदेश में पहली बार इंदौर शहर में स्मार्ट पार्किंग डिजिटल सिस्टम के तहत सुभाष चौक राजबाडा मल्टीलेवल पार्किंग में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल बुम बेरियर का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत की तर्ज पर मध्यप्रदेश में पहली बार फास्टैग आधारित मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से कार मालिक अब एप के जरिए आज से इंदौर में सुभाष चौक, मल्टी लेवल पार्किंग भुगतान के लिए अपनी कार के फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं।

पार्किंग शुल्क का भुगतान करने की सुविधा यहां रहेगी

मल्टीलेवल पार्किंग में राजबाडा, सुभाष चौक, सराफा, खजुरी बाजार व आस-पास कि व्यापारियो के साथ ही बाजार में आने वाले नागरिको को पार्किंग के दौरान बिना किसी असुविधा के अपने कार में लगे फास्टटेग के माध्यम से ही पार्किंग शुल्क का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

पार्क+ फास्टैग बिना रुके ड्राइव-थ्रू में मदद करता

पार्क+ फास्टैग कई जरूरतों के लिए एक एकल RFID टैग है और आपकी कार की विंडशील्ड को अव्यवस्थित करने में आपकी मदद करता है। Park+ FASTag बिना रुके ड्राइव-थ्रू में मदद करता है। पार्क + का उपयोग करके FASTag को ऑनलाइन खरीद और रिचार्ज कर सकते हैं । इसके लिये एक मोबाइल एप पार्क प्लस के डाउनलोड कर, शहर पार्किंग स्थल पर वर्तमान में कितने वाहन पार्क हो सकते है, कितनी जगह शेष है की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

व्यापारियो के लिये पार्किंग व्यवस्था हेतु मासिक पास

सुभाष चौक में प्रदेश का पहला डिजिटल बुम बेरियर पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लांच किया गया है । इसके सफल होने पर इंदौर के अन्य पार्किंग स्थानो पर भी उक्त डिजिटल बुम बेरियर लगाये जायेगे, साथ ही क्षेत्रीय व्यापारियो के लिये पार्किंग व्यवस्था हेतु मासिक पास बनाये जाने पर भी विचार किया जायेगा।

सीधे फास्टैग से पार्किंग शुल्क कट जावेगा

  • सुभाष चौक मल्टी लेवल पार्किंग में फास्टैग आधारित पार्किंग सिस्टम के माध्यम से बिना किसी परेशानी / इसमें किसी भी व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं होगा सीधे फास्टैग से पार्किंग शुल्क कट जायेगा।
  • स्मार्ट पार्किंग सेवाओं को इंदौर में लाने नगर निगम के साथ पार्क+ यूजर्स को एक बेहतर अनुभव देने के लिए साझेदारी करते हुए, यह डिजिटल बुम बेरियर लगाया गया है।
  • आमतौर पार्किंग स्थल ढूंढने वाले लोगों के लिए कई बार परेशानियों से भरा अनुभव होता है। पार्किंग ढूंढना की मुश्किल को आसान बनाना के उददेश्य से पार्क + एप डाउनलोड करने के साथ इंदौरवासियों को अपने फास्टैग को रिचार्ज भी कर सकते हैं।