Loksabha Election: PM मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा में करेंगे जनसभा, कल बंगाल-बिहार में किया था प्रचार, TMC पर बोला हमला

Meghraj
Published on:

Loksabha Election: देश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण पूर्ण हो चूका है। इसके बाद अब सभी नेता तीसरे चरण के मतदान में लग्ग चुके है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर और गोवा में चुनावी जनसभा करेंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट, बीजेपी और एनसीपी अजित पवार की गठबंधन सरकार है।

बीतें दिन पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा और बिहार के अररिया, मुंगेर में चुनावी जनसभाएं की थी। मालदा में मोदी ने फिर मंगलसूत्र और विरासत टैक्स का जिक्र किया था। साथ ही कहा कि कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) विदेश से एक्स-रे मशीन लेकर आये हैं। वे पूरे देश में एक्स-रे करेंगे।

मालदा में पीएम ने कहा कि TMC और कांग्रेस के बीच तुष्टीकरण की प्रतिस्पर्धा चल रही है। TMC सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में बसाने का काम करती है। ये घुसपैठिए आपकी जमीन और खेतों पर कब्जा कर लेते हैं और कांग्रेस आपकी संपत्ति को ऐसे वोट बैंकों के बीच बांटने की बात कर रही है। TMC राज में बंगाल में सिर्फ हजारों करोड़ के घोटाले हो रहे हैं। TMC घोटाला करती है और भुगतान बंगाल की जनता को करना पड़ता है।

पीएम ने कहा कि मां-माटी-मानुष की बात करके सत्ता में आई टीएमसी ने यहां की महिलाओं के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है। जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक खत्म किया तो टीएमसी ने इसका विरोध किया। संदेशखाली में महिलाओं पर इतने अत्याचार हुए और टीएमसी सरकार अंत तक मुख्य आरोपियों को बचाती रही।