लोकसभा निर्वाचन: 8 नये सेक्टर अधिकारी किये गए नियुक्त

Share on:

इंदौर जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जारी सेक्टर अधिकारियों के नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। अपर कलेक्टर एवं समन्वयक नोडल कार्मिक प्रबंधन = सपना लोवंशी ने पूर्व मे आंसजित 8 सेक्टर अधिकारियों को मुक्त करते हुए उनके स्थान पर नये सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।

सेक्टर अधिकारियों के संबंध में जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के अन्तर्गत नेशनल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय के उप प्रबधंक आलोक त्रिपाठी एवं मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम की प्रभारी सहायक यंत्री अन्नपूर्णा सिसोदिया को नवीन सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 हेतु क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उपयंत्री अदिती वाडिवे, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 के लिए मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम की उपयंत्री कल्पना चौहान, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में अनुविभागीय कृषि अधिकारी इंदौर के सहायक संचालक शोभाराम, विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर(महू) हेतु उपायुक्त सहकारिता मदनलाल गजभिये को तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय समन्वयक राजेश मेहरा एवं दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी ऑटो टाई अप क्लेम हब ऑपरेटिंग कार्यालय के उप प्रबधंक अरुण कुमार राजगुरु को नवीन सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।