लोकसभा चुनाव : विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार और राहुल गांधी की अहम बैठक, जल्द बड़े स्तर पर मीटिंग संभव

Share on:

लोकसभा चुनाव के पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। इस क्रम में आज 12 अप्रैल दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नीतीश कुमार मिलें। वहीं, इस बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह, इनके साथ ही बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ साथ बिहार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहें।

वहीं सीएम नीतेश ने इस बैठक बाद बताया कि फिलहाल बात हो गई है। काफी देर तक हमारी चर्चा हुई। हम पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ जोड़ने में लगे हुए हैं। अब यह तय है की हम सब आगे साथ ही काम करते नजर आएंगे। वही, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और पार्टी नेता राहुल गांधी ने सभी विपक्षियों को एकजुट करने का नीतेश कुमार का यह कदम बेहद जरूरी और साहसी बताया है।

आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि अप्रैल के आखिरी तारीखों में सभी विपक्षी दलों की एक साथ बैठक होगी। वहीं, सीएम नीतीश और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन इस बैठक में सभी दलों से बातचीत करेंगे। वहीं, सूत्रों की माने तो इसी अप्रैल के अंत तक ऐसे ही एक और बड़ी बैठक संभावित है।

इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट से एकता का परिचय दिया अपने ट्वीट में लिखा, ‘विचारधारा की इस लड़ाई में, विपक्ष की एकता की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम लिया गया है। साथ खड़े हैं, साथ लड़ेंगे – भारत के लिए!’