Lok Sabha Election 2024: ‘400 का नारा’ तो क्या अब 300 भी नहीं, इन पांच राज्यों ने बिगाड़ा BJP का खेल!

srashti
Published on:

लोकसभा चुनाव के रुझान लगातार आता जा रहे है। इन रुझानों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 291 सीटों पर आगे चल रहा है। जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला भारत गठबंधन 233 सीटों पर आगे चल रहा है। भारत अघाड़ी ने निर्दलियों ने भी बड़ी छलांग लगाई है।

अब तक की मतगणना के हिसाब से भारत अघाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा नजर आ रहा है। साफ है कि बीजेपी के प्रदर्शन में गिरावट आयी है। इन रुझानों से यह भी साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर कम हो गई है।

इन पांच राज्यों से BJP को लगा झटका

खास बात ये है कि जिन पांच राज्यों में बीजेपी का जनाधार था, उन्हीं गढ़ों में बीजेपी के पास बड़ी सुरंग थी। उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी सिर्फ 35 सीटें जीतती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी 34 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है।

उत्तर प्रदेश में राम मंदिर निर्माण के बाद ऐसी तस्वीर थी कि मोदी सरकार को काफी फायदा होगा। लेकिन बीजेपी का ये किला ढह गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये बीजेपी के लिए यह बड़ी खतरे की घंटी है।