Lock Up : ‘यौन उत्पीड़न’ का शिकार हो चुकी Kangana Ranaut, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) की एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉक अप हर तरफ से सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था। शो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी ज़िंदगी से जुड़ा हुआ एक बड़ा खुलासा किया है जिसको सुनते ही सब हैरान हो गए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ के रीसेंट एपिसोड में मुनव्वर फारूकी ने अपनी ज़िंदगी से जुड़ा हुआ एक सीक्रेट सबके साथ शेयर किया है। मुनव्वर फारूकी ने बताया की जब वो 6 या 7 साल के थे तब उनके साथ यौन शोषण किया गया था। मुनव्वर फारूकी का ये राज़ सुनने के बाद कंगना रनौत ने भी अपनी ज़िंदगी के राज़ का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में उनके शहर के एक लड़के ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।

lock upp kangana ranaut and munawar faruqui reveals that they faced sexual  assault as a child watch video- मुनव्वर फारूकी और कंगना रनौत का बचपन में हुआ  था यौन शोषण, Lock Upp

Also Read – Lock Up में Munawar Faruqui के साथ हुआ कुछ ऐसा, रो पड़ी Kangana Ranaut

मुनव्वर फारूकी के साथ हुआ यौन शोषण

शो लॉक अप में मुनव्वर फारूकी ने अपने से जुड़ा एक राज़ बताते हुए सायशा शिंदे को बचाने का सोचा। मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनौत को बताया की – ‘जब मैं 6 या 7 साल का था तब मेरे साथ यौन शोषण हुआ था। जिसने किया था वो मेरे रिश्तेदारों में से कोई था। मेरे साथ 4 से 5 साल तक ये चलता रहा। वो हमारे परिवार का बेहद करीब था और मुझे उस समय कुछ समझ नहीं आ रहा था। चौथे साल में कुछ ज़्यादा ही होने लग गया था तब मुझे लगा की अब ये रुक जाना चाहिए।’ मुनव्वर फारूकी ने आगे बताया की – ‘मैंने ये बात हर किसी को नहीं बताई क्यूंकि मुझे फिर हर बार उनका सामना करना पड़ता था। उस समय किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया था। मुझे ऐसा लगता था की शायद मेरे पापा को इस बारे में पता है। उन्होंने एक बार ऐसा कुछ कहा था जिसे सुनकर मुझे लगा था की उन्हें पता है और बाकि मुझे ज़्यादा कुछ याद नहीं है। अब मुझे लगता है कि पापा को इस बारे में नहीं पता था क्योंकि उन्हें ऐसा ही लगा होगा हम इस बारे में किसे और कैसे बताते।’

कंगना रनौत ने सुनाया अपना दर्द

मुनव्वर फारूकी की बात सुनने के बाद कंगना ने कहा – ‘हर साल कई बच्चे इस हादसे से गुज़रते है लेकिन कोई इसे पब्लिक में नहीं ला पाता है। बचपन में कई बार बच्चों को गलत तरीके से छुआ जाता है। ऐसा मेरे साथ ही कई बच्चों ने भी महूसस किया है। मेरे शहर में भी एक लड़का था, जो मुझसे कई साल बड़ा था और मुझे गलत तरीके से छूता था। लेकिन उस समय मुझे इसका मतलब समझ नहीं आता था। हर बच्चें को इस तरीके से गुज़ारना पड़ता है चाहे उनका परिवार कितना भी ध्यान रख ले।’

कंगना रनौत ने बताई अपनी राय

कंगना ने इसके आगे बताया कि उनके साथ बचपन में एक और घटना हुई थी जिसे उन्हें सहा था। उन्होंने बताया- ‘हमारी कॉलोनी में एक छोटा लड़का था लेकिन हमसे तीन चार साल बड़ा था और वो अपनी कामुकता की तलाश कर रहा था। हम उस समय बच्चे काफी छोटे-छोटे थे। वह हम लोगो को बुलाते थे, हमारे कपड़े उतारते थे, हमे चेक करते थे। उस समय हम पांच या छह साल के थे। हमे उस समय कुछ समझ नहीं आता था की हमारे साथ क्या हो रहा है। लेकिन मेरे हिसाब से हमारे देश में बड़े परसेंटेज के बच्चे होंगे जो इस हादसे से गुज़रते होंगे और ये पुरुषों के लिए एक बड़ा कलंक है।’

Also Read – Lock Up : Azma Fallah ने इस कंटेस्टेंट को कह दिया ‘बुड्ढा’, शो में मचा बवाल