Lock Up : Azma Fallah ने इस कंटेस्टेंट को कह दिया ‘बुड्ढा’, शो में मचा बवाल

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड (Bollywood) की एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘लॉकअप’ हर समय सुर्ख़ियों में रहता है। शो का फिनाले नजदीक आ रहा है और शो के टास्क और गेम मुश्किल होते जा रहे है। इसके साथ ही शो के कंटेस्टेंट भी हर समय एक दूसरे से लड़ते हुए ही नज़र आते है। बीते दिनों शो में दिखाया कि आजमा फल्लाह (Azma Fallah) और अली मर्चेंट (Ali Merchant) के बीच जमकर लड़ाई हुई और इस लड़ाई में आजमा फल्लाह ने अली मर्चेंट को ‘बुड्ढा’ कह दिया। इसके बदले में अली मर्चेंट भी चुप नहीं रहे। उन्होंने करण कुंद्रा (Karan Kundra) का नाम लेकर आजमा फल्लाह को चुप करा दिया।

Also Read – Lockupp: नहीं आ रहे Poonam Pandey के पीरियड्स, मुनव्वर ने किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें की बीते दिनों शो में अली मर्चेंट ने आजमा फल्लाह को बाथरूम साफ करने के लिए बोला, इस बात पर आजमा फल्लाह ने उन्हें ‘2 टके का आदमी’ कह दिया। इसके बाद उन्होंने अली से भी पूछा कि वो क्या कर रहें है। आजमा के सवाल करने पर अली ने भी जवाब दिया कि उन्होंने किचन के डस्टबीन साफ किए हैं। अली की बात सुनकर आजमा चिल्ला पड़ी और बोली – “अपने मुंह से ही डस्टबीन साफ कर लेता, तू भी तो कचरा ही हैं अपना मुँह डूबा लेता डस्टबीन में।”

आजमा के ये बोलते ही अली का दिमाग खराब हो गया और उनका खून खौल गया। उन्होंने जवाब में कहा – “तुम मेरे जूतों से बात करो, तुम इसी लायक हो।” वहीं आजमा ने अली के ऊपर उंगली उठा कर बोला – “मैं किसी अंकल का अपमान नहीं करती हूं। बाहर मुझ पर इलज़ाम लग जाएगा कि अंकल का अपमान कर दिया। जेल के बाहर बवाल हो जाएगा। लोग मुझे बोलेंगे अली अंकल की डिसरिस्पेक्ट कैसे की आपने।”

आजमा फल्लाह की इन बातों को सुनकर अली मर्चेंट ने उन्हें ‘गटर माउथ’ कह दिया और आजमा भी उन्हें लगातार ‘बुड्ढा’ कह रही थी। आजमा ने अली को टॉन्ट मारते हुए कहा – “बुड्ढा बार-बार फूटेज लेने के लिए आ जाता है।”

Also Read – Lockup के कंटेस्टेंट Shivam करना चाहते है पूनम के साथ Hookup, लग जाएगी लॉटरी