LIVE MP Nagar Nikay Chunav Result 2023 : 19 नगरीय निकायों के चुनाव के वोटों की ग‍िनती जारी, 13 पर भाजपा ने बाजी मारी

pallavi_sharma
Updated on:

प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में 20 जनवरी को मतदान हुआ था, शाम 5 बजे तक करीब 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया था जिसको लेकर मतगणना और परिणाम की घोषण आज 23 जनवरी को शुरू हो गई है इस मतदान के लिए कुल 343 वार्डों में 720 बूथ बनाए गए थे. इस चुनाव में कुल 1144 उम्मीदवार ने अपना भाग्य आजमाया था.

इन जगहों पर हुआ था मतदान

गुना जिले की नगर पालिका राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़, धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, अनूपपुर जिले की जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में मतदान किया जा रहा है.

दिग्विजय के गढ़ में कांग्रेस आगे

गुना जिले जिले की राघोगढ़ नगरपालिका के लिए मतगणना चल रही है। सुबह नौ बजे से राघोगढ़ के आईटीआई में मतगणना शुरू हुई। यह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गढ़ है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है। पहले राउंड में 13 वार्डों में कांग्रेस और 11 में भाजपा आगे चल रही है।

ओंकारेश्वर में बीजेपी की बढ़त

वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के अजयसिंह मंडवार 61 वोट से जीते। वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के राकेश ढाकसे 272 वोट के अंतर से जीते। वार्ड 11 से बीजेपी के अखिलेश दीक्षित 48 वोट के अंतर से जीते।

Also Read – क्रांति की मशाल लेकर सुमार्ग पर जो बढ़ जाते हैं, देशवासियों के हृदय में सुभाष बनकर वो बस जाते हैं – Pushymitra Bhargava

ओंकारेश्वर में विजय जुलुस

ओंकारेश्वर में भाजपा पार्टी ने शुरू किया जश्न का जुलूस निकालना. जीते प्रत्याशी मना रहे हैं जश्न

7 निकाय में 4 की स्थिति साफ हो गई. बड़वानी में भाजपा आगे, राजपुर में भाजपा आगे. पानसेमल में भी भाजपा आगे और खेतिया में भी बीजेपी आगे

धार जिले नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनाव में भाजपा 18 सीटों पर आगे वही व् निर्दलीय 3 काँगेस 9 पर

डही में भाजपा 10 कांग्रेस 4 निर्दलीय 1, मनावर में भाजपा 9 कांग्रेस 6, कांग्रेस
कुक्षी, कांग्रेस 8 भाजपा 7, धरमपुरी कांग्रेस 9 भाजपा 5 निर्दलीय 1 सरदापुर, कांग्रेस 9 भाजपा 6 राजगढ़
कांग्रेस 9 भाजपा 6, धामनोद में कांग्रेस 9 और भाजपा 6 से आगे , पीथमपुर कांग्रेस 17 भाजपा 13 निर्दली‌य 1.

मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में जीत का फैसला हो गया है। सुबह नौ बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई थी और जल्‍दी ही नतीजे भी आ गए है । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ये आखिरी नगरीय निकाय चुनाव थे। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने इसके लिए प्रचार किया। 19 नगरीय निकायों के चुनाव में 13 पर भाजपा ने अपना कब्ज़ा जमाया है