Indore News : यातायात नियम तोड़ने वाले आदतन वाहन चालकों के लायसेंस होंगे रद्द

Shivani Rathore
Published on:
Indore Traffic News : इंदौर जिले में यातायात/सड़क सुधार और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये गठित उप समितियों के सुझावों पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले आदतन वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त किये जायेंगे। खरगोन जैसी बड़ी सड़क दुर्घटना इंदौर में घटित नहीं हो इसके लिये वाहनों चालकों को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जायेगा।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई। बैठक में डी.सी.पी. ट्राफिक मनीष अग्रवाल, इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल, ए.डी.एम. अजय देव शर्मा सहित परिवहन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, यातायात पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में इंदौर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता लाने, सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम तथा ब्लैक स्पॉट की तकनीकी तथा अन्य समस्याओं को दूर करने के संबंध में चर्चा की गयी।
बैठक में बताया गया कि दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के संबंध में सुझावों के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। इन समितियों द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अभी तकनीकी/इंजीनियरिंग उप समिति द्वारा सुझाव प्रस्तुत किया गया है। उप समिति द्वारा ब्लैक स्पॉट पर  तकनीकी समस्याओं को दूर करने के संबंध में प्रस्तुत सुझाव के आधार पर अमल करने की कार्रवाई शुरू की गई है।
ब्लैक स्पॉट एवं शहर के अन्य व्यस्ततम चौराहों की तकनीकी खामियों का पता लगाकर उन्हें दूर करने संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एक तकनीकी उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रबंधक एमपीआरडीसी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी डिवीजन क्रमांक-2, प्रबंधक एनएचएआई, प्रबंधक पीएमजीएसवाय, एसई इंदौर विकास प्राधिकरण, कार्यपालन यंत्री यातायात नगर निगम तथा एचओडी सिविल जीएसआईटीएस को शामिल किया गया है। समिति ने शहर के चिन्हित 14 ब्लैक स्पॉट पर विभिन्न कार्यों  के लिये अपने सुझाव दिये है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इन सुझावों पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैठक में इंदौर उज्जैन रोड़ पर बाणगंगा क्षेत्र में, छावनी अनाज मण्डी, लौहा मण्डी क्षेत्र में भारवाहक वाहनों के आवाजाही के लिये समय निर्धारित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में नेशनल हायवे तथा अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर सतत पेट्रोलिंग करने और क्रेन की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में रेत मण्डी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिये गये। बैठक में केट से राऊ तक निर्मित सड़क पर सेंट्रल लाइटिंग का प्रावधान नहीं रखने पर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री मनोज सक्सेना को कारण बतायाओं नोटिस देने के निर्देश दिये गये।
बैठक में निर्देश दिये गये कि ऐसे ढाबे, पेट्रोल पम्प और अन्य व्यवसायिक स्थल चिन्हित किये जाये, जिन्होंने सीधे हायवे पर अपना रास्ता बना लिया है, जिससे की दुर्घटना आशंका हमेशा बनी रहती है। बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि रिंजलाये फाटे पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमणों का हटाया जाये। बैठक में निर्देशित किया गया कि ट्राफिक सिंग्नल की टाइमिंग को जरूरत के मान से तय किया जाये। ऐसे ट्राफिक सिग्नल भी चिन्हित किये जाये जहां उनकी जरूरत नहीं है। साथ ही ऐसे स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये गये जहां पर ट्राफिक सिग्नल की जरूरत है। बैठक में बताया गया कि अगले जून माह में उप समितियों द्वारा दिये गये सुझावों के अमल पर हुई प्रगति की समीक्षा की जायेगी।