तेंदुआ मामला: अब भागे हुए तेंदुए को ढूंढ़ने, इंदौर आये वन मंत्री

Share on:

इंदौर चिड़ियाघर से भागे हुए तेंदुए(the leopard that ran away from the Indore zoo) ने वन अधिकारीयों की जिंदगी में भागमभाग मचा रखी हैं। और इसी मामले में आज मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह(Madhya Pradesh Forest Minister Vijay Shah) भी इंदौर के चिड़ियाघर पहुंचे। उन्होंने यहां वन विभाग और चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उत्तम यादव से तेंदुए के खोजबीन अभियान की जानकारी ली। इस दौरान विजय शाह ने कहा कि कैमरे में जो धुंधली तस्वीर दिखाई दे रही है वह तेंदुए की ही है। मैं मेरे अनुभव से कह सकता हूं।

वन मंत्री ने कहा कि जो धुंधली तस्वीर दिखाई दे रही है वह या तो टाइगर की है या तेंदुए की है मगर टाइगर तो हो नहीं सकता है इसलिए यह तस्वीर तेंदुए की ही है। तेंदुआ किस तरह से चलता है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर तेंदुए की ही है। वन मंत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को मैं स्वयं इस मामले की समीक्षा करूंगा।