इंदौर। सोमवार को वकीलों के समूह द्वारा शहर की विभिन्न मस्जिदों में अवैधानिक रूप से बिना कोई विधिक अनुमति प्राप्त किए लाऊड स्पीकरों से की जा रही अजान से ध्वनि प्रदूषण करने पर संयुक्त इन्दौर संभाग को ज्ञापन सौंपा गया।
अभिभाषक बंधुओं के एक समूह द्वारा प्रोटोकाल के तहत संभागायुक्त को 300 से अधिक वकीलों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रस्तुत कर शहर की विभिन्न मस्जिदों में अवैधानिक गैरकानूनी एवं बिना अनुमति प्राप्त किए लाऊड स्पीकरों के माध्यम से दी जा रही अजान एवं की जा रही विभिन्न घोषणाओं से हो रहे प्रदूषण से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के जन मानस पर पड़ रहे मानसिक एवं शारीरिक विपरित प्रभावों को त्वरित प्रभाव से रोके जाने अथवा लाऊड स्पीकरों के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने हेतु लिखित ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।