इस बिजली योजना से लाखों उपभोक्ता हुए लाभान्वित, शासन ने दी 134.38 करोड़ की सब्सिडी

Akanksha
Published on:
electricity bill

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राज्य शासन की लोकप्रिय गृह ज्योति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर हर माह पात्र लाखों उपभोक्ताओं को बिल में राहत प्रदान कर रही है। मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में पिछले एक माह के दौरान 34 लाख उपभोक्ताओं 1 रूपए यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई गई है। इन पात्र उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट तक बिजली 1 रूपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इससे शासन की ओर से उपभोक्ताओं को लगभग 134.38 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

ALSO READ: भारत की सभी छह जोड़ियां स्विस खुली स्पर्धा के पहले दौर में ही बाहर

मप्रपक्षेविविकं प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि बीते एक माह के दौरान इस योजना से 34 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 300 से 512 रूपए की सब्सिडी दी गई है। कंपनी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को 134.38 करोड़ रूपए की राहत दी गई है। इन 34 लाख उपभोक्ताओं के एक माह की खपत बिल मात्र 100 से 450 रूपए तक प्रदान किए गए है। तोमर ने बताया कि 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में लगभग साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को लाभ दिया गया है।

कंपनी के ही धार, देवास, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन आदि जिलों में भी सवा दो लाख से ढाई उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। अन्य जिले में भी एक लाख से पौने दो लाख उपभोक्ताओं को पात्रतानुसार एक रूपए यूनिट की दर से 100 यूनिट तक रियायती दर से बिजली प्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में दैनिक 5 यूनिट खपत की पात्रता आती है, तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत आने पर माह विशेष के लिए पात्रता समाप्त हो जाती है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार कंपनी के कर्मचारी, अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से योजना लाभ के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है।

ALSO READ: Indore: IDA अध्यक्ष ने प्राधिकरण के कर्मचारियों को निःशुल्क दिखाई The Kashmir Files

बकाया बिल भरने की अपील

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बिजली के बकाया देयकों के भुगतान की अपील की है। श्री तोमर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर योजना का पात्र उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा रहा है, उपभोक्ता बकाया बिलों का भुगतान कर कनेक्शन विच्छेदन जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता घर बैठे कैशलैस तरीके से भी बिलों का भुगतान कर सकते है, कैशलैस भुगतान पर कंपनी छूट भी देती है, जो अगले बिल में स्पष्ट वर्णित होती है।