इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कुछ महीने पहले 2 बच्चे भागने की तैयारी में थे। दरअसल, 12 जुलाई को परिजनों को बिना बताए सत्य साईं विद्या विहार की छात्रा कोपल जोशी और दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र रुद्राक्ष जोशी गायब हो गए थे। जिसके चलते अब फिर रविवार सुबह ये दोनों भागने की तैयारी में थे। बता दें कि, रुद्राक्ष मोटरसाइकिल लेकर कॉलोनी के गेट पर पहुंच गया था और कोपल भी गेट तक आ गई थी। शंका होने पर जब कॉलोनी के गार्ड ने रुद्राक्ष का मास्क उतरवाया तो वह उसे पहचान गया। जब गार्ड ने उसे पकड़ लिया तो कोपल उलटे पांव वापस घर लौट आई।
ALSO READ: Indore News : लालवानी ने सिंधिया से सिंगापुर, सूरत और पुणे की फ्लाइट के लिए की मांग
सूत्रों के मुताबिक रुद्राक्ष सुबह 4:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल से कालिंदी कुंज के गेट पर पहुंचा और कोपल का इंतजार करने लगा। कुछ ही देर में कोपल वहां आ गई इसी बीच गेट पर तैनात गार्ड ने मोटरसाइकिल सवार से इतनी सुबह आने का कारण पूछा। साथ ही शंका होने पर उसका मास्क उतरवाया जैसे ही उसने मास्क उतारा गार्ड उसे पहचान गया और बोला इसी लड़के के साथ तो पहले कोपल गई थी। उसने रुद्राक्ष को पकड़ लिया और अपने साथियों को आवाज लगाई। कब तक कोपल वहां से अपने घर चली गई थी।
इसके बाद गार्ड और उसके सहयोगी रुद्राक्ष को लेकर कोपल के घर पहुंचे और उसके परिजनों के सुपुर्द किया। यहां पर रुद्राक्ष की जमकर पिटाई भी की गई और उसे ले जाकर एमआईजी पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही आपको बता दें कि, रविवार को इस मामले में रुद्राक्ष के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एक प्रकरण भी दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि, इसके पहले भी उसके खिलाफ अपहरण का एक मुकदमा गोपाल के पिता की शिकायत पर दर्ज किया जा चुका है।