Indore News : लालवानी ने सिंधिया से सिंगापुर, सूरत और पुणे की फ्लाइट के लिए की मांग

Share on:

Indore News : सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एयरपोर्ट पर अगवानी की और नई उड़ानों की मांग भी कर डाली। सांसद लालवानी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को दो पत्र सौंपे जिसमें इंदौर से सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट की मांग की और दुबई के लिए फ्लाइट को हफ्ते में 3 दिन चलाने की मांग भी की। इसके सांसद ने इंदौर से पुणे के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग की।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दुबई की उड़ान को जिस तरह से प्रतिसाद मिला है उसे देखते हुए माननीय मंत्री जी से यह फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन चलाने का निवेदन किया है। साथ ही इंदौर से पुणे और सूरत के लिए भी नई फ्लाइट शुरू करने की मांग की है। सांसद लालवानी ने अपने पत्र में लिखा है कि इंदौर और सूरत दोनों बड़े व्यापारिक केंद्र है और फ्लाइट शुरू होने से व्यापारियों को आसानी होगी। साथ ही, पुणे एजुकेशन और आईटी का बड़ा केंद्र है। ऐसे में इन दोनों फ्लाइट के शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा।