जानिए बारबाडोस की पिच पर कितने बन सकते हैं रन, क्या होगा टॉस का रोल

Shivani Rathore
Published on:

टी-20 विश्व कप का फाइनल मुक़ाबला भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहा है। इस मुक़ाबले के लिए दोनों ही टीम तैयार हैं। 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड में यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

हालाँकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है लेकिन इसके बावजूद जानते हैं की पिच कैसी रह सकती है और टॉस का क्या फैक्टर रहेगा, आपको बता दें की इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां औसत स्कोर 170 रन के आसपास रह सकता है और विनिंग स्कोर 184 रन है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन तक हो सकता है। इसके अलावा अगर गेंदबाज़ो की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

दिन में खेले जाने की वजह से ओस की भूमिका नहीं होगी। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ऐसे में काफ़ी फायदा हो सकता है।