दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे के एल राहुल, उपकप्तान होंगे ये

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 31, 2021
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज(South Africa ODI series) के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ हैं। और इस बदलाव के बाद जो टीम साउथ अफ्रीका में उसी के विरुद्ध ODI सीरीज खेलने वाली हैं, उसका नेतृत्व कप्तान रोहित शर्मा नहीं करेंगे, क्योंकि पूरी तरह फिट नहीं हो पाने की वजह से वे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि रोहित इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले पाए थें। अब उनके स्थान पर भारतीय ओपनर और विकेट कीपर केएल राहुल(KL Rahul) टीम की कमान संभालेंगे। और उनके साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी गई हैं।
ये होगी टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर