दो दिवसीय “संक्रांति महोत्सव” में होगा काईट फेस्टिवल, विभिन्न आकृतियों की उड़ाई जाएगी पतंग

Share on:
भोपाल : दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत “संक्रांति महोत्सव-2024” का आयोजन एम व्ही एम मैदान में किया जाएगा जो की 14 जनवरी को विशेष काइट फेस्टिवल के साथ प्रारंभ होगा, इसका उद्घाटन 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्थानीय मंत्रीगण, विधायकगण, जन-प्रतिनिधि अधिकारीगण आदि सूर्य के मकर राशी में प्रवेश के अवसर पर  सूर्यदेव को अर्घ्य देकर करेंगे, तत्पश्चात पारवारिक हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया जाएगा ।
जिसमें महिलाए पारंपरिक परिधान पहनकर एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाएगी इसके साथ ही स्थानीय पतंगबाजो के द्वारा पतंग उड़ाने का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से गुजरात से आये कलाकारों के द्वारा बड़े आकर की विशेष जाइन्ट काइट को हवा में उड़ाया जाएगा। जिनका आकर 5 से 25 फीट तक होगा इनमे कार्टून, शेर एवं विभिन्न आकृतियों की पतंग प्रोफेशनल द्वारा उड़ाई जाएगी।
कार्यक्रम में मलखम्ब का प्रदर्शन, गिद्दा, भांगड़ा औऱ लोंक-नृत्य समागम होगा, युवाओं एवं छात्रों हेतु एरो मॉडलिंग,  एरो नॉटिक साइंस पर प्रशिक्षण एवं लाइव एरो मॉडल बनाने का प्रदर्शन होगा,  स्वरोजगार से जुड़ी महिला उद्धमी, SSG महिला समूह के उत्पादों का विक्रय , स्टाल लगाये जायेगे महिला चलित फ़ूड स्टाल, तिल गुड़ स्पेशल फ़ूड फेस्ट तथा स्थानीय व्यंजन भी होंगे, जिला स्तरीय पतंग बाजी प्रतियोगिता स्थानीय पतंग बाजो द्वारा पारंपरिक तांगा चालको द्वारा सैलानियों को घुमाया जाएगा,  स्थानीय खेल जैसे शितोलिया, साँप सीढ़ी, चौघर, पिच कुटे, गिल्ली डंडा ,इत्यादि को प्रदर्शनी के तौर पर रखा जाएगा। शाम को लोहड़ी का कार्यक्रम होगा जिसमें बबोन फायर के साथ  सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया जाएगा,15 जनवरी को मेले का समापन किया जाएगा। पतंग उड़ाने के शौक़ीन लोगो के लिए कार्यक्रम स्थल पर पतंग और डोर उपलब्ध रहेगी, जो  पतंग उडाना चाहेगा उसे अवसर मिलेगा, साथ हो कुशल प्रशिक्षक भी होंगे जो पतंग उड़ाने के गुर सिखाये जायेंगे।