आज सुबह 5 बजे खुले केदारनाथ धाम के कपाट, यात्रा पर प्रतिबंध, देखें वीडियो

Ayushi
Published on:
kedarnath

आज सुबह सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए है। इस खास मौके पर चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों समेत कुल 40 लोग उपस्थित रहे। आपको बता दे, बाबा केदार की उत्सव डोली 15 मई को ही धाम पहुंच गई थी। वहीं इसके साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए है।

बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इसको लेकर देवस्थानम बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर सिह पुष्पवाण ने कहा कि इस खास पल के साक्षी बनने वाले सभी लोग पहले ही धाम पहुंच चुके थे। इनमें रावल भीमांशकर लिग, मुख्य पुजारी बागेश लिग, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल और देवस्थानम बोर्ड के उप मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिह शामिल हैं।

 

धाम पहुंचने वाले सभी तीर्थ पुरोहित, अधिकारियों और कर्मचारियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। पुष्पवाण के अनुसार, केदारनाथ में सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। मंदिर में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ सफाई का काम पूरा हो चुका है। कपाट खुलने के बाद धाम में नित्य पूजा शुरू हो गई है।