Karnataka School College Closed: कुछ दिनों पहले शुरू हुआ हिजाब-भगवा विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब कर्नाटक में जारी विवाद के चलते स्कूल-कॉलेज 3 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जारी विवाद को देखते हुए अगले 3 दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूल-कॉलेज मैनेजमेंट से शांति बनाए रखने की भी अपील की है।
ALSO READ: Indore: स्वर कोकिला को उनके और रफी के गीतों की प्रस्तुति से दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने ट्वीट किया कि, ”मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों व कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है।”
I appeal to all the students, teachers and management of schools and colleges as well as people of karnataka to maintain peace and harmony. I have ordered closure of all high schools and colleges for next three days. All concerned are requested to cooperate.
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) February 8, 2022
आपको बता दें कि, कर्नाटक के कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में पिछले कई दिनों से हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद तब हुई, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली और विवाद इस बात को लेकर हुआ कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं। जिसके बाद इस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया, जिसके चलते कई जगहों पर पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
एक ओर जहां मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। वहीं अब मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। जिसके चलते कर्नाटक सरकार ने राज्य में Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू कर दी है। इस वजह से अब सभी स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत सरकारी स्कूल और कॉलेज में तो तय यूनिफॉर्म पहनी ही जाएगी, प्राइवेट स्कूल भी अपनी खुद की एक यूनिफॉर्म चुन सकते हैं।