Kamal Nath on Ram Mandir Inauguration : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जमकर तैयारी चल रही है। अयोध्या के साथ ही पूरे देश में 22 जनवरी को दीपावली मनाई जाएगी और घर-घर दीपक भी चलाए जाएंगे।
इतना ही नहीं इस दिन बड़ी संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचने की भी जानकारी सामने आ रही है। इसको लेकर भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, स्पेशल गेस्ट को अभी से ही इनविटेशन कार्ड भी दिए जा रहे हैं। इस बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़े राजनेता भी जनता से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
#WATCH छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “…राम मंदिर सबका है…सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राम मंदिर के बनने की शुरुआत हुई, तब भाजपा की सरकार थी तो इसे बनाना उनकी जिम्मेदारी थी…राम मंदिर पर सबका अधिकार है…” pic.twitter.com/wLDF3KD9IK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2024
राम मंदिर को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ा नेता बयान देते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं इन सब के बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, राम मंदिर सबका है…सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राम मंदिर के बनने की शुरुआत हुई, तब बीजेपी की सरकार थी तो इसे बनाना उनकी जिम्मेदारी थी…राम मंदिर पर सबका अधिकार है।
उन्होंने मीडिया के सवालों पर आगे कहा कि, राम मंदिर सबका है, कोई इसमें कहे या श्रेय लेना चाहे. सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के बाद राम मंदिर की शुरुआत हुई। बीजेपी की सरकार थी तो मंदिर बनाने की उनकी जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा- ”राम मंदिर का पट्टा तो बीजेपी के पास नहीं है, यह पूरे देश का है। सबका अधिकार है राम मंदिर पर। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या जाने की भी जानकारी साझा की है।