ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के 50 वे चीफ जस्टिस बन गए हैं। देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के द्वारा जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई गई। इससे पहले यूयू ललित भारत के चीफ जस्टिस के पद पर आसीन थे। उल्लेखनीय है कि जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल बहुत ही छोटा मात्र 74 दिनों का रहा। गौरतलब है कि जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के 16वें चीफ जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ के सुपुत्र हैं।
Also Read-क्या सभी Twitter यूजर्स को देना होगा अब चार्ज, Blue Tick के बाद रिपोर्ट्स का नया दावा
दो सालों का रहेगा कार्यकाल
भारत के नवनियुक्त चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल अगले दो वर्षों तक रहेगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 नवंबर 2024 तक जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के मुख्य न्यायाधीश पद पर बने रहेंगे। उल्लेखनीय है जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 31 अक्टूबर 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी, जबकि 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त किया गया था।
Also Read-भारत सहित तीन देशों में भूकंप के तेज झटके, नेपाल में 6 की मौत, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.3 तीव्रता