कहीं आपका आधार नंबर भी तो नहीं है नकली? घर बैठे इस आसान तरीके से करें पता

diksha
Published on:

Aadhar Card: आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है. इसके बिना हमारे सारे काम रुक जाते हैं. सिम खरीदना हो या फिर कोई प्रॉपर्टी बिना आधार कार्ड के आजकल कुछ भी नहीं किया जा सकता. लेकिन अगर आपको यह पता पड़ेगी आपके पास जो आधार कार्ड है वह नकली है तो मुसीबतें और भी बढ़ जाएंगी. इसी के साथ अगर आधार कार्ड खो जाता है तो भी बहुत परेशानियां आ सकती है. आधार गुम हो जाने पर हम किसी ऑपरेटर के पास जाकर इसे बनवाते हैं.

बाजार में कई ऐसे ऑपरेटर्स मौजूद हैं जो अनाधिकृत तरीके से लोगों को नकली आधार कार्ड थमा देते हैं. यह किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड को कंप्यूटर से एडिट करते हुए उसे आधार कार्ड जारी कर देते हैं. महज कुछ पैसों के लिए यह किसी को फर्जी आधार कार्ड पकड़ा देते हैं. इसलिए आप के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि कहीं आपका आधार कार्ड नंबर भी नकली तो नहीं है. सबसे खास बात यह है कि आप घर बैठे आसान तरीके से इसकी पहचान कर सकते हैं.

अपने आधार कार्ड की पहचान करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना बहुत जरूरी है. आप अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर सकते हैं जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय या नया आधार अपडेट करने के दौरान डाला है.

Must Read- सातवां वेतन आयोग: डीए बढ़ोतरी को लेकर सामने आया नया अपडेट, जानें कितना मिलेगा लाभ

ऐसे करें चेक आधार नकली है या असली

सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाना होगा.

सामने दिखाई दे रहा है वेरिफिकेशन पेज पर अपना आधार नंबर एंटर करें.

आधार नंबर एंटर करने के बाद सिक्योरिटी कोड डाल दें.

यहां दिख रहे वेरीफाई बटन पर क्लिक करें. अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें मैसेज दिखाई देगा और आपका आधार नंबर भी. इसके अलावा उम्र, जेंडर और राज्य का नाम जैसी डिटेल्स भी नीचे दिखाई देंगी. इस तरह से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या फिर नकली.

अगर आपका आधार नंबर नकली होगा तो यहां पर इनवेलिड आधार नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा.