7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है. लंबे समय से कर्मचारी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. साल में दो बार कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की जाती है. इस साल मार्च में 3 फ़ीसदी डीए बढ़ाया गया था जिसके बाद यह 34% पर पहुंच गया था. फिलहाल कर्मचारियों को इसी दर से महंगाई भत्ता दिए जा रहा है लेकिन अब खबर आ रही है कि सरकार जल्द ही डीए में बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है.
अब तक आ रही खबरों के मुताबिक कर्मचारियों के डीए में 4% की वृद्धि की जाने वाली है. हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तय लक्ष्य से ज्यादा महंगाई दर फिलहाल देखी जा रही है. इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि दिए में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होगी
Must Read- 75 बाल विकलांगों की सर्जरी करवाएंगे जयसिंह जैन, करी घोषणा
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर कर्मचारियों का डीए तय किया जाता है. खुदरा महंगाई दर की बात करें तो जून में यह 7.01 फ़ीसदी थी. यही कारण है कि डीए में बढ़ोतरी की बात कही जा रही है. खबर यह भी है कि आप कर्मचारियों की सैलरी नए फार्मूले से तैयार होने वाली है. सरकार पे मैट्रिक्स के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने के सुझाव पर विचार कर रही है.
अगर नया फार्मूला अपनाया जाता है तो आम आदमी की जरूरत की सामानों की कीमतों को ध्यान में रखते हुए बदलाव किए जा सकते हैं हालांकि इस पर बात अभी कहां पहुंची है इस बारे में सरकार ने कुछ भी नहीं कहा है. अगर महंगाई के आंकड़े को देखते हुए जुलाई में डीए को 4 फ़ीसदी बढ़ाया जाता है तो इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को होने वाला है.