IRCTC Tour Package: सावन में सस्ते में कर लो 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC लाया गजब का पैकेज, यहां से होगी बुकिंग

Shivani Rathore
Published on:
IRCTC Tour Package: सावन में सस्ते में कर लो 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC लाया गजब का पैकेज, यहां से होगी बुकिंग

IRCTC Tour Package: भगवान भोलेनाथ की आराधना का पवित्र बहन सावन 22 जुलाई से शुरू हुआ है। भगवान भोलेनाथ के भक्त सावन माह में ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए अवश्य जाते हैं। यदि आप भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो इससे पहले आपको IRCTC के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन वाला पैकेज देख लेना चाहिए। क्योंकि इस पैकेज में काफी कम कीमत पर आपको 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही आपको सभी सुविधाएं भी दी जाएगी। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इस पैकेज की कीमत कितनी होगी। हम इस पैकेट से जुड़े हर एक डिटेल आपको बता रहे हैं।

IRCTC Tour Package: सावन में सस्ते में कर लो 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC लाया गजब का पैकेज, यहां से होगी बुकिंग
IRCTC Tour Package: सावन में सस्ते में कर लो 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC लाया गजब का पैकेज, यहां से होगी बुकिंग

9 रात 10 दिन का होगा टूर

इस टूर पैकेज का नाम 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा सावन स्पेशल है. यह टूर 9 रात और 10 दिनों की होगी। IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता, दिन का लंच और रात का डिनर दिया जाएगा। इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

अब मेट्रो का टिकट IRCTC से भी कर सकेंगे बुक, बस करना होगा ये काम

कितना आएगा खर्च – IRCTC Tour Package

IRCTC के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको 20,900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, पैकेज के अनुसार, प्राइस अलग-अलग है। अगर आप स्लीपर कोच के लिए पैकेज बुक करते हैं तो आपको 20,900 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप थर्ड AC का टिकट बुक करते हैं तो 34,500 रुपये लगेंगे। वहीं, 2AC का टिकट बुक करने के लिए आपको 48,900 रुपये देने होंगे। यह यात्रा 3 अगस्त से शुरू हो रही है।

किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें कॉल

9321901849, 9321901852

किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर करें वॉट्सअप- 9653661717

IRCTC Tour Package: सावन में सस्ते में कर लो 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC लाया गजब का पैकेज, यहां से होगी बुकिंग
IRCTC Tour Package: सावन में सस्ते में कर लो 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC लाया गजब का पैकेज, यहां से होगी बुकिंग

यहां करना होगा बोर्डिंग

सावन स्पेशल पैकेज के लिए आपको आईआरसीटीसी द्वारा दिए गए बोर्डिंग स्टेशन तक जाना होगा। बोर्डिंग स्टेशन राजकोट – सुरेंद्रनगर – वीरमगाम – साबरमती – नडियाद – आनंद – छायापुरी (वडोदरा) – गोधरा – दाहोद -मेघनगर-रतलाम हैं।

नवरात्रि में वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, IRCTC ने शुरू किया ये नया टूर पैकेज, माता के दर्शन करने का मिल रहा सुनहरा मौका

इस ईमेल आईडी पर करें संपर्क:[email protected]

किसी भी सहायता के लिए यहां करें कॉल

9321901849, 9321901851, 9321901852, 7021090644, 7021090612, 7021090626, 7021090572, 7021090837, 7021090498, 8287931627, 8287931728, 8287931718

टेलीफोन: 079-29724433, 079-49190037