आपने लोगों को तो कहते सुना होगा ही कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता हैं। यहां हम जो प्रश्न आपसे पूछने जा रहें हैं वो तो महज कुछ उदाहरण भर हैं, किसी भी प्रतियोगी एग्जाम के इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका आंसर देना काफी कठिन होता। साथ ही सवाल भी बेहद घुमावदार होते हैं, इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते। इस तरह के अजीब-गरीब सवालों का उद्देश्य कैंडिडेट्स की मानसिक सतर्कता, स्वभाव और हास्य गुणों की जांच के उद्देश्य से पूछे जाते हैं।
दोस्तों आज हर युवा की ऐसी इच्छा होती है कि उसके पास भी सरकारी नौकरी हो। इसी चाह में परिवार वाले भी आपसे सरकारी नौकरी की मांग करते रहते हैं, ऐसे में आप इसकी तैयारी भी करते है। लोग UPSC, MPPSC, आदि जैसी देश की कुछ मुख्य परीक्षाओं की तैयारी में सालों लगा देते हैं। फिर कहीं ना कहीं वो इन परीक्षाओं को पास कर ही लेते हैं, उसके बाद उनका इंटरव्यू होता है, इन साक्षात्कार में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जो शायद ही आपने सुने होंगे। इंटरव्यूअर आपसे ऐसे कई सवाल पूछने लग जाता हैं, जिन्हें सुनकर आपका दिमाग़ भी चकरा जाता है। ऐसे ही कुछ प्रश्न और उनके उत्तर हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो कि हमेशा ही ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार में काम आने वाले हैं।
Also Read – इंदौर-भोपाल के पुलिस कमिश्नर का ऐलान: CM के भरोसेमंद मकरंद को इंदौर और हरिनारायणचारी को भोपाल की कमान
Interesting Gk Question
- प्रश्न – दुनिया का कौन-सा जीव है, जिसकी पांच आंखें हैं। जीनियस ही देंगे उत्तर?
जवाब- इसका जवाब नीचे तस्वीर में दिया गया है। - प्रश्न – हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कुपोषण से पीड़ित गर्भवती महिलाओं की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
उत्तर – 25 प्रतिशत - प्रश्न – हाल ही में एक्सिस म्यूच्यूअल फंड का नया MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – बी गोपकुमार - प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने एक नया स्वास्थ्य कार्यक्रम “आरोग्य महिला” प्रारंभ किया है?
उत्तर – तेलंगाना राज्य - प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने केंद्र से पोस्ता की खेती करने की अनुमति देने का आग्रह किया है?
उत्तर- पश्चिम बंगाल (Best Bengal) - प्रश्न – हाल ही में अफगानिस्तान पर मध्य एशिया “Joint Working” समूह की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है?
उत्तर – भारत (India) - प्रश्न – हाल ही में 5 दिवसीय “यशांग उत्सव” कहां मनाया गया है?
उत्तर- मणिपुर - प्रश्न – हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार रोजाना UPI लेनदेन कितने प्रतिशत बढ़कर 36 करोड़ हुआ है?
उत्तर – 50% - प्रश्न – हाल ही में जम्मू कश्मीर में कहां सबसे ऊंचा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है?
उत्तर- डोडा जिला - प्रश्न – इंडियन फार्मा फेयर के 8वें संस्करण की मेजबानी हाल ही में कौन करेगा?
उत्तर – उत्तर प्रदेश - प्रश्न – हाल ही में नो स्मोकिंग डे (No smoking day) कब मनाया गया है?
उत्तर – 8 मार्च
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब- मधुमक्खी