इंदौर-भोपाल के पुलिस कमिश्नर का ऐलान: CM के भरोसेमंद मकरंद को इंदौर और हरिनारायणचारी को भोपाल की कमान

Pinal Patidar
Published on:

12 सीनियर IPS के गृहविभाग ने ट्रांसफर किए है। जिसमे मकरंद देउस्कर को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया। वहीं जो इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र है उन्हें भोपाल पुलिस कमिश्नर के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें मकरंद देउस्कर 1997 बैच के IPS अफसर हैं। उनको सीएम के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है। वहीं, हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के IPS अफसर हैं।

Also Read – CM शिवराज ने महू कांड पर किया मुआबजे का ऐलान, मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी

भोपाल देहात आईजी अभय सिंह को बनाया गया है। इरशाद वली को नर्मदा पुरम जोन आईजी बनाया गया है। आप को बता दें कि 2021 दिसंबर में सरकार ने इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसी कड़ी में हरिनारायणचारी मिश्रा को इंदौर का पुलिस कमिश्नर और मकरंद देउस्कर को भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।