Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौनसी चीज है जो पानी पीने के बाद मर जाती है?

Share on:

दोस्तों आज हर युवा की ऐसी इच्छा होती है कि उसके पास भी सरकारी नौकरी हो। इसी चाह में परिवार वाले भी आपसे सरकारी नौकरी की मांग करते रहते हैं, ऐसे में आप इसकी तैयारी भी करते है। लोग UPSC, MPPSC, आदि जैसी देश की कुछ मुख्य परीक्षाओं की तैयारी में सालों लगा देते हैं। फिर कहीं ना कहीं वो इन परीक्षाओं को पास कर ही लेते हैं, उसके बाद उनका इंटरव्यू होता है, इन साक्षात्कार में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जो शायद ही आपने सुने होंगे। इंटरव्यूअर आपसे ऐसे कई सवाल पूछने लग जाता हैं, जिन्हें सुनकर आपका दिमाग़ भी चकरा जाता है। ऐसे ही कुछ प्रश्न और उनके उत्तर हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो कि हमेशा ही ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कार में काम आने वाले हैं।

आपने लोगों को तो कहते सुना होगा ही कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता हैं। यहां हम जो प्रश्न आपसे पूछने जा रहें हैं वो तो महज कुछ उदाहरण भर हैं, किसी भी प्रतियोगी एग्जाम के इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका आंसर देना काफी कठिन होता। साथ ही सवाल भी बेहद घुमावदार होते हैं, इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते। इस तरह के अजीब-गरीब सवालों का उद्देश्य कैंडिडेट्स की मानसिक सतर्कता, स्वभाव और हास्य गुणों की जांच के उद्देश्य से पूछे जाते हैं।

Also Read – Virat Kohli की बहन है बेहद खूबसूरत, इनकी सुंदरता के सामने लोग हार बैठते है अपना दिल, बॉलीवुड की हसीनाओं को देती है कड़ी टक्कर

Interesting Gk Question

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?

आज के सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं।

  • सवाल: अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला का क्या नाम है?
    जवाब: वेलेंटीना टेरेशकोवा
  • सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
    जवाब: स्विट्जरलैंड
  • सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
    जवाब: संगणक
  • सवाल: करगम किस प्रदेश का लोकनृत्य है?
    जवाब: तमिलनाडु
  • पश्चिम बंगाल का राष्ट्रगान ‘आमार शोनार बांगला’ किसने लिखा है?
    जवाब: रविंद्र नाथ टैगोर
  • सवाल: वह कौन सा जानवर (Animal) है, जो कभी पानी नहीं पीता?
    जवाब: कंगारू चूहा
  • सवाल: कौन सा शहर मछली के आकार का है?
    जवाब: जालौर
  • सवाल : किस देश में दो प्रेसिडेंट होते हैं?
    जवाब-: सैन मरीनो
  • सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
    जवाब- प्यास
  • प्रश्न – हाल ही में 5 दिवसीय “यशांग उत्सव” कहां मनाया गया है?
    उत्तर- मणिपुर
  • प्रश्न – हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार रोजाना UPI लेनदेन कितने प्रतिशत बढ़कर 36 करोड़ हुआ है?
    उत्तर – 50%
  • प्रश्न – हाल ही में जम्मू कश्मीर में कहां सबसे ऊंचा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है?
    उत्तर- डोडा जिला
  • प्रश्न – इंडियन फार्मा फेयर के 8वें संस्करण की मेजबानी हाल ही में कौन करेगा?
    उत्तर – उत्तर प्रदेश

आज के सवाल का जवाब है – प्यास