Interesting Gk Question: किस देश में भाई बहन आपस में शादी करते हैं?

Simran Vaidya
Published on:

चलिए दोस्तों तो हार बार की तरह इस बार भी हम आप सभी स्टूडेंट्स और युवाओं के लिए कुछ दिलचस्प सवाल और उनके जवाब लेकर यहां हाजिर हुए हैं। आइए जानते हैं जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हैं कि हमारे इस मनुष्य जीवन में ज्ञान अपना क्या रोल प्ले करता हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कि ज्ञान का होना कितना ज्यादा आवश्यक हैं। आज हर क्षेत्र में नॉलेज हमारे लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखना हैं। हमारे करियर की सीढ़ी हमारा ज्ञान ही होता हैं, जो हमें हर व्यक्ति से अलग बनाता हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि नॉलेज अर्थात ज्ञान का विस्तार कैसे होता हैं इसी की कड़ी में आज हम यहां कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आपको जनरल चीजें जानने को मिलेगी और आप ज्ञान आगे बढ़ता जाएगा। आज प्रतियोगी परीक्षाओं में। इंटरव्यू में। व्यवसाय में। जॉब में।आज हर क्षेत्र में ज्ञान अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाता है। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर निर्धारित किए जाते है। जानना चाहते हैं कैसे तो आइए आपको बताते हैं इसके विषय में विस्तार से।

ये सभी प्रश्न समसायिक अथवा करंट अफेयर्स पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है।

Also Read – बॉलीवुड में एक बार फिर से छाया मातम, अब इस दिग्गज अभिनेता ने कहा दुनिया को अलविदा…

सवाल 1: किस देश में भाई बहन आपस में शादी करते हैं?

इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं- 

  • प्रश्न – जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री ने “पूर्वोत्तर क्षेत्र (पीटीपी-एनईआर) से जनजातीय उत्पादों के प्रचार के लिए कौन सी योजना शुरू की?

    उत्तर – विपणन और रसद विकास”

  • प्रश्न – इंडोनेशिया की जगह फीफा अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा?

    उत्तर – अर्जेंटीना

  • प्रश्न – किस ट्रांसजेंडर को बिहार में चुनाव के लिए राज्य आइकन नामित किया गया?

    उत्तर – मोनिका दास

  • प्रश्न – किस पूर्व चांसलर को जर्मनी के सर्वोच्च संघीय अलंकरण से सम्मानित किया गया है?

    उत्तर – एंजेला मर्केल

  • प्रश्न – लीवर से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किस तिथि को विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है?

    उत्तर – 19 अप्रैल

  • प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट के अनुसार चीन को पीछे छोड़ 142.9 करोड़ लोगों के साथ सबसे अधिक आबादी वाला देश बना?

    उत्तर – भारत

  • प्रश्न – 8वीं भारत-थाईलैंड रक्षा वार्ता का आयोजन कहाँ हुआ?

    उत्तर – बैंकॉक

  • प्रश्न – किस महान गायिका को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

    उत्तर – आशा भोसले

  • प्रश्न – तीरंदाजी विश्व कप 2023 में किसने तुर्की में शानदार 713 अंक के साथ क्वालीफिकेशन विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की?

    उत्तर – ज्योति सुरेखा वेन्नम

सवाल 1 का जवाब – भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी समाज में भाई-बहन आपस में ही शादी करते हैं।