बॉलीवुड में एक बार फिर से छाया मातम, अब इस दिग्गज अभिनेता ने कहा दुनिया को अलविदा…

Simran Vaidya
Published on:

मलयालम इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां एक्टर और कॉमेडियन मामुकोया का बुधवार यानी 26 अप्रैल को स्वर्गवास हो गया। वह 76 साल के थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपडेट दी। मीडिया सूत्रों के अनुसार मामुकोया को यहां एक फुटबॉल टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के बीच सोमवार को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया था। एक्टर ने यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। मामुकोया ने हाल ही में कैंसर से जंग जीतकर अभिनय की दुनिया में फिर से कम बैक किया था।

Mamukkoya Death: मलयालम एक्टर Mamukkoya का 77 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट बनी वजह

दिग्गज एक्टर को उनकी इंटेलिजेंस के अतिरिक्त उनके सेंस ऑफ ह्यूमर, सादगी और मलयालम की कोझिकोड शैली के लिए जाना जाता था। करीबन चार दशक के करियर में, मामुकोया ने कई फिल्मों में हास्य किरदार के जरिए अपनी आइडेंटिटी बनाई। 1946 में जन्मे मामुकोया अपने विद्यालय के दिनों से ही सिनेमा में एक्टिंग करते थे। उन्होंने नीलांबुर बालन की ‘अनायरुदे भूमि’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने से पहले जीविकोर्जन के लिए कई अन्य दूसरे कार्य भी किए। मामुकोया ने लगभग 500 फिल्मों में एक्टिंग की, जिनमें ‘संदेशम’, ‘नादोदिककट्टू’, ‘इननाथ चिंता विषयम’, ‘हिज हाइनेस अब्दुल्ला’, ‘थलयनमंथरम’, ‘वरवेलपु’ और ‘रामजी राव स्पीकिंग’ जैसी हास्य फिल्में सम्मिलित हैं।

Also Read –  इन 3 राशियों का बदल जाएगा भाग्य, हो जाएंगे मालामाल, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

सिलेब्स हुए गमगीन, सोशल मीडिया पर जताया दुख

मामुकोया के निर्धन सन्देश आने के पश्चात सभी एक्टर्स और पॉलिटिशियन समेत अलग अलग जगहों के लोगों ने सोशल मीडिया पर दुःख जताया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक्टर के अकस्मात स्वर्गवास पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, “उनका स्वाभाविक हास्य, मालाबार उच्चारण और उनकी एक्टिंग के लिए ग्रामीण स्पर्श ने उन्हें दर्शकों का मुरीद बना दिया।” उनकी आत्मा को शांति मिलें।” केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मामूकोया के असमय स्वर्गवास को केरल के सांस्कृतिक परिदृश्य के लिए एक अपूरणीय नुकसान बताया।

 

राज्य विधानसभा में अपोजिट पार्टी के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि मामुकोया ने अपने चार दशकों के लाजवाब करियर में हास्य और चरित्र भूमिकाएं निभाईं और फिर भी वह असल जीवन में एक बेहद सरल और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के धनी थे। जानकारी के अनुसार एक्टर के पार्थिव शरीर को जनता के आखिरी दर्शन के लिए कोझिकोड टाउन हॉल लाया गया और उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किए जाने की आशंका बताई गई है। एक्टर के घर में उनकी पत्नी और चार बच्चे हैं।