Ladli Bahna Yojna: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें अब तक प्रदेश की एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को प्रति महीना 1000 के हिसाब से तीन किस्त मिल चुकी है। इतना ही नहीं इस योजना को लेकर सीएम शिवराज पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि समय के साथ किस्त की राशि में इजाफा किया जाएगा।
बता दें कि, हर महीने मिलने वाली लाड़ली बहना योजना की किस्त में लगातार बहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन प्रदेश से कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें महिलाओं ने लाडली बहन योजना की मिलने वाली किस्त को लेने से इनकार कर दिया है। महिलाएं स्वेच्छा से इस योजना का लाभ नहीं ले रही है।
गौरतलब है कि, लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर हाल ही में लाभ परित्याग का विकल्प भी सक्रिय कर दिया गया है। ऐसे लगातार ऐसी बहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जोकि स्वेच्छा से परित्याग कर रही है। ग्वालियर में अब तक 70 से ज्यादा बहनों ने लाड़ली बहना योजना का स्वेच्छा से परित्याग किया है।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जहां एलपीजी सब्सिडी की तरह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में लाभ शुरू हो चुका है प्रदेश में अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां महिलाओं द्वारा स्वेच्छा से लाभ का परित्याग किया गया है। गौरतलब है कि, ग्वालियर सहित विभिन्न जिलों में पात्र महिलाएं, जिन्हें लाड़ली बहना योजना की एक हजार की राशि मिल रही है या अब तक डीबीटी यानी डायरेक्ट बैंक बेनेफिशियरी ट्रांसफर से उन्हें लाभ नहीं मिला, वे लाभ परित्याग के लिए सामने आ रही हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि, प्रदेश का मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाल ही में लाड़ली बहना योजना में परिवर्तन किया गया है। अब ट्रैक्टर वाली महिलाओं को भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। पहले योजना की शुरुआत की गई थी जब केवल 23 से 60 साल तक की महिलाओं को प्रति महीना लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 दिए जा रहे थे।
लेकिन अब इसमें 21 से 23 साल तक की महिलाओं को भी जोड़ दिया गया है। ऐसे में लगातार लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने वाली बहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद से अब काफी चर्चाएं हो रही है। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि जल्द ही लाड़ली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज बड़ा ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन भी आ रहा है।
इस विषय में डीएस जादौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ग्वालियर ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं ने लाभ परित्याग शुरू कर दिया है। ग्वालियर में अभी यह संख्या 70 पहुंच गई है। हाल ही में लाड़ली बहना के पोर्टल पर लाभ परित्याग का विकल्प सक्रिय हो गया है।