इंदौर। शहर की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित निपानिया स्थित अपोलो डीबी सिटी टाउनशिप , जहां 5 हजार लोग निवास करते हैं, वहां अब नर्मदा का पानी जल्द ही रहवासियों को मिलेगा। आज सुबह क्षेत्र के विधायक और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम के जल समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू और क्षेत्र के पार्षद सुरेश कुरवाड़े ने टाउनशिप के सेंट्रल गार्डन में नर्मदा के बल्क कनेक्शन की पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया। 1 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से यह पाइप लाइन बिछाई जाएगी और निर्धारित समयावधि से पहले ठेकेदार फर्म को काम पूरा करने के निर्देश भी मंच से मंत्री सिलावट और महापौर भार्गव ने दिए।
निपानिया में जहां कई बहुमंजिला इमारतें हैं वहीं इस क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। कुछ समय पूर्व ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल का भी शुभारंभ हुआ। वहीं यहां मौजूद अपोलो डीबी सिटी टाउनशिप में एक हजार से अधिक परिवार रहते हैं, जो अभी लाखों रुपए की राशि टैंकरों पर खर्च करते हैं। अब टाउनशिप को नर्मदा का पानी बल्क कनेक्शन के जरिए मिलेगा। पिछले दिनों नर्मदा परियोजना के तहत झोन क्र. 8, वार्ड 36 में आने वाली अपोलो डीबी सिटी टाउनशिप के लिए योजना क्रमांक 134 स्थित पानी की टंकी से 400 एमएम व्यास की डीआई पाइप लाइन बिछाने, जोडऩे, टेस्टिंग सहित अन्य कार्यों के लिए टेंडर बुलाए गए थे।
1 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि इस कार्य पर खर्च की जाएगी। भोपाल की ठेकेदार फर्म मेसर्स आदि एक्वा प्रोजेक्ट प्रा.लि. को इसका जिम्मा सौंपा गया है। आज सुबह टाउनशिप के सेंट्रल गार्डन में अपोलो डीबी सिटी रहवासी कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक और काबिना मंत्री सिलावट तो मौजूद रहे ही, वहीं महापौर भार्गव, एमआईसी सदस्य और जल समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू और वार्ड 36 के पार्षद सुरेश कुरवाड़े सहित टाउनशिप के कई रहवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर सिलावट ने रहवासियों को भरोसा दिलाया कि 90 दिन की बजाय पाइप लाइन बिछाने का काम 50 दिन में पूरा किया जाएगा, ताकि टाउनशिप के लोगों को नर्मदा मैया का शुद्ध, स्वच्छ और सेहतमंद पानी अब जल्द मिल सके।
उन्होंने 50 करोड़ रुपए से अधिक के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी दी। वहीं महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर है जहां के लोग सबसे महंगा पानी पीते हैं। जलूद से इंदौर तक नर्मदा का पानी लाने और पूरे शहर में बंटवारे पर 300 करोड़ रुपए से अधिक सालाना खर्च होते हैं और इसके बदले नागरिकों से मात्र 20 प्रतिशत जलकर की राशि से ली जाती है। उन्होंने टाउनशिप के रहवासियों और महिलाओं से भी आग्रह किया कि नर्मदा के जल का अपव्यय न होने दे और पीने के काम में ही उसका इस्तेमाल हो, अन्य कार्यों के लिए एसटीपी के माध्यम से जल शोधित कर उसका इस्तेमाल किया जाए। महापौर ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
महापौर परिषद् सदस्य बबलू शर्मा ने कहा कि मौजूदा निगम परिषद् नवाचार करने वाले महापौर के नेतृत्व में लगातार अच्छे काम कर रही है और इंदौर हर क्षेत्र में इसीलिए नम्बर वन बना हुआ है। निपानिया सहित पूरे शहर में नर्मदा का पानी पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है . वार्ड पार्षद कुरवाड़े ने भी करवाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी के साथ आने वाले दिनों में सड़क, गार्डन , ड्रेनेज सहित अन्य कार्यों को भी इसी तरह पूरा करवाने का भरोसा रहवासियों को दिलाया। वहीं अपोलो डीबी सिटी रहवासी कल्याण संघ की और से रीटा मेहता ने सभी का आभार माना और कार्यक्रम का संचालन टाउनशिप के ही वरिष्ठ रहवासी उमाकांत सरावगी ने किया। इस अवसर पर टाउनशिप के वरिष्ठ रहवासी और महिलाएं भी बडी संख्या में मौजूद रहीं.