इंदौर की ‘खुशी’ मिश्रा बनी CBSE 10th बोर्ड की टॉपर, पढ़ाई के साथ कविता लिखने में भी है एक्सपर्ट

Share on:

CBSE 10th Board Result 2024 : सीबीएसई 10 वीं बोर्ड के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार कल खत्म हुआ. बता दे कि सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी करने के बाद 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया गया है. जारी किए गए इस बार के रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों में बाजी मारी है. वहीं टॉपर की लिस्ट में इस इंदौर की ख़ुशी का नाम शामिल हुआ, जिसे 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 98.8% के साथ सफलता मिली.

कविता लिखने की शौकीन है खुशी

आपको बता दे कि 10 वीं बोर्ड की टॉपर इंदौर की ख़ुशी मिश्रा पढ़ने-लिखने के साथ-साथ कविताएं लिखने की भी शौकीन है. बातचीत के दौरान खुशी ने बताया कि सब्जेक्ट को लेकर उन्होंने एक टारगेट तय किया, जिस पर रोज करीब 3-4 घंटे पढ़ाई की. उसके बाद NCRT के पिछले चार साल के प्रश्नपत्र को भी सॉल्व किया साथ ही मेडिटेशन पर भी ध्यान दिया.

खुशी के पिता वकील है, तो वहीं मां होम मेकर है..

जानकारी के मुताबिक टॉपर खुशी के पिता एडवोकेट है. तो वहीं, मां होम मेकर है. टॉपर बनने में खुशी के माता-पिता दोनों का मोटिवेशन भी काम आया है. ख़ुशी को दोनों ने पढाई के साथ साथ अन्य चीजों को लेकर भी हमेशा मोटिवेट किया है.

खुशी करना चाहती है ‘क्लैट’ का एग्जाम क्लियर

जब खुशी से उनकी आगे की पढ़ाई के बारें में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे कॉमर्स, मैथ्स के साथ क्लैट का एग्जाम क्लियर करना चाहती हैं, जिसके लिए खुशी ने पहले से ही पढ़ना शुरू कर दिया है. बता दे कि ख़ुशी कविता में ग्लोबल लेवल का 3rd प्राइस जीत चुकी है. उन्हें नए टॉपिक्स पर लिखना बेहद पसंद है.

‘खुशी’ ने जूनियर को दी ये सलाह

खुशी ने पढ़ाई को लेकर अपने जूनियर को सलाह दी है, कि कोई भी स्टूडेंट पढाई को मामले में तनाव ना ले. रोजाना नए नए सब्जेक्ट पर पढाई करे, सफलत जरूर मिलेगी. अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक टारगेट जरूर बनाएं उस पर रोज स्टडी करें.