Indore Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में शहर के कई इलाकों में तेज गरज और चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई हैं। मौसम के आए दिन बदलते मिजाज से लोगों को प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से फिलहाल अभी राहत मिली हुई है।
Indore Weather Temprature
इसी के साथ कहीं मामूली तो कहीं भारी बारिश भी हुई। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर 2.4 मिलिमीटर के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई। आज सुबह शहर में कम से कम टेंपरेचर जनरल से 4 डिग्री कम 18.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, मध्याह्न बाद अर्थात दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल डेरा डालेंगे और संध्याकाल तक शहर में मामूली बौछारें पड़ने की भी प्रबल आशंका बनी हुई है।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार अर्थात कल सुबह आसमान में बादल छाए रहें और दोपहर में तेज धूप खिली। दिन में सूर्य की बादलों के संग लुका छिपी जारी रही। मध्याह्न में भवरकुंआ व एयरपोर्ट समेत शहर के कुछ इलाकों में मामूली छिटपुट बूंदाबांदी हुई। Indore Weather एयरपोर्ट स्थित वेदर सेंटर पर सायंकाल 5.30 बजे तक 0.1 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई। कल गुरुवार को शहर में दक्षिणी पश्चिमी हवाएं 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।
Also Read – बदरीनाथ धाम के गेट खुलने के बाद ही सामने आया ये बड़ा ‘चमत्कार’, जिसने भी देखा हो गया हैरान
भोपाल स्थित मौसम विभाग के मौसम स्पेशलिस्ट के द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि, आज यानी शुक्रवार को भी शहर में मेघ डेरा डाले रहेंगे। साथ ही साथ तेज गरज-चमक के साथ मामूली बारिश होने के भी आसार बने हुए है। इस कारण से अगले दो से तीन दिन तक लू का प्रभाव गायब रहेगा और मौसम काफी ज्यादा सुहावना बना रहेगा।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार मौजूदा समय में पाकिस्तान व राजस्थान की रेखा पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके साथ ही एक साइक्लोन हवाओं का चक्र भी एक्टिव है। इसके अतिरिक्त मराठवाड़ा होते हुए अंदरुनी कर्नाटक तक द्रोणिका रेखा जा रही है। इस कारण से इंदौर समेत प्रदेशभर में अभी अरब सागर से नमी आ रही है।
Indore Weather update
इसके प्रभाव से गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी शहर में तेज गरज-चमक के साथ मामूली वर्षा होने की आशंका जाती गई है। शहर में बादलों व बौछारों सिलसिले के चलते दिन के साथ रात के पारे में भी कमी देखने को मिल रही है। गुरुवार को शहर में अधिक से अधिक तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 35.1 डिग्री दर्ज किया गया।