इंदौर : नंदा नगर की तरह वार्ड 64 को करेंगे विकसित – विधायक आकाश विजयवर्गीय

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा की विकास यात्रा का शुभारंभ वार्ड 64 स्थित तीन इमली चौराहे से किया। सर्वप्रथम दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक विजयवर्गीय ने कहा की अब केवल ₹10 मात्र में इस रसोई के माध्यम से कोई भी व्यक्ति भरपेट भोजन कर सकेगा। इस दौरान विधायक ने विकलांग जनों को 5 ट्राइसाइकिल वितरित की, साथ ही बताया कि कुछ माह पूर्व ही 1 करोड़ की सेंट्रल लाइट का लोकार्पण करके गया हूं, पिछले महीने विकास महोत्सव में कई कार्यों के भूमिपूजन किए आप लोगो के आशीर्वाद से महीने भर में ही और कई काम हमने स्वीकृत करवा लिए और फिर से आपके बीच आ गए। विकास यात्रा का भव्य शुभारंभ ढोल नगाड़े ताशो के साथ हुआ।जिसमे सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवम क्षेत्रीय रहवासी मौजूद थे। इसके बाद पवन पुरी में सीमेंट की रोड एवं ड्रेनेज लाइन व अन्य कार्यों के भूमि पूजन विधायक विजयवर्गीय ने क्षेत्र की माता बहनों से करवाया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक विजयवर्गीय ने जनता से संवाद कर उनकी समस्या जानी एवं यात्रा में अपने साथ चल रहे अधिकारियों को इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। वार्ड 64 की बस्ती की जनता द्वारा विधायक को बताया गया कि क्षेत्र में एक ही राशन की दुकान होने पर वहा अत्यधिक भीड़ होती है एवं असुविधा होती है। इस पर विधायक विजयवर्गीय ने तुरंत ही दूसरी राशन दुकान खुलवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Also Read : खेलो इंडिया यूथ गेम्स: कबड्डी में मध्य प्रदेश की बेटियों ने जीता खिताब, कल से खेले जाएंगे टेनिस और वेटलिफ्टिंग समेत अनेक मुकाबले

कुछ स्थान पर लोगों की पानी की समस्या को देखते हुए विधायक ने विधायक निधि से तुरंत एक बोरिंग कराने की भी घोषणा की। इस विकास यात्रा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक विधायक विजयवर्गीय पहुंचा रहे है। अपने चहेते विधायक को अपने बीच पाकर रहवासियों ने ढोलक ताशे, हार, फूलो की बरसात, मालाओं से आकाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया।

आंगनवाड़ीयो में पौष्टिक आहार वितरण के बाद वार्ड क्रमांक 64 के सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लगभग 1300 हितग्राहियों को विधायक विजयवर्गीय ने पर्ची वितरित की। विकास यात्रा में विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ पूरे समय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा मौजूद रहे, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। अपर आयुक्त दिव्याक सिंह, DR लोधी अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी, जोन आधिकारी अतीक खान,पीएचई से पुष्पराज , राहुल शर्मा, एनआरवाय से योगेश जोशी, राज यादव मौजूद थे।