जूनी इंदौर थाने के पीछे हादसा, पतंग की डोर निकालते समय दो बच्चों को लगा करंट

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को जूनी इंदौर थाने के पीछे एक बड़ा हादसा हो गया। जूनी इंदौर पुलिस लाइन में पतंग की डोर निकलते समय दो बच्चों को करंट लग गया। दोनों बच्चे की हालत गंभीर हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय नितेश पुत्र जगदीश दांगी निवासी पुलिस लाइन और 14 वर्षीय विवेक पुत्र मुलायम सिंह पाइप से बिजली के तार से डोर निकल रहे थे, तभी अचानक तार टूट गया और दोनों बच्चे को करंट लग गया।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उन दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की तार टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह पतंग की डोर निकालते समय सावधानी बरते हैं और बिजली के तारों से दूर रहें।