इंदौर: रेग पिकर्स को कम्पोस्ट किट निर्माण के संबंध में दिया प्रशिक्षण

Akanksha
Published on:
pratibha pal

दिनांक 07 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर के उद्यानो में स्थित कम्पोस्ट कीट में खाद निर्माण हेतु झोन 1, 2, 5, 6, 7, 8, 16 व 17 के उद्यानो में कार्यरत रेगपिकर्स को आज भागवंत उद्यान कालोनी नगर व मेघदूत नगर में उपायुक्त प्रताप सिंह सोलंकी, कैलाश जोशी व कार्यपालन यंत्री दिलीपसिंह चैहान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

उपायुक्त प्रतापसिंह सोलंकी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर स्थित उद्यानो में साफ-सफाई के साथ-साथ उद्यानो में ही कम्पोस्ट कीट का निर्माण कर खाद का निर्माण किया जाता रहा है, इसके लिये आज झोन 1, 2, 5, 6, 7, 8, 16 व 17 के रेगपिकर्स को कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण के दौरान रेगपिकर्स को बताया कि किस प्रकार से खाद निर्माण के लिये आवश्यक मटेरियल, रसायन का उपयोग करना है, कितने समय में कम्पोस्ट पिट का निर्माण होगा, खाद को बनने में कितना समय लगेगा व खाद निर्माण के दौरान किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा, के संबंध में विस्तार से रेगपिकर्स को जानकारी दी गई।