शादियों में अजनबियों का खाना खाना, झूमना या चुपके से फोटो खिंचवाना अब आम बात हो गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ना सिर्फ बेगानी शादी में शामिल होता है, बल्कि हेलमेट पहनकर जमकर डांस भी करता है। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
हेलमेट पहनकर कर दिया बारात में बवाल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पीयूष वर्मा नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बारात चल रही होती है और बैंड वाले ‘छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भइया’ गाना बजा रहे होते हैं। तभी अचानक एक बाइक सवार लड़का आता है, बाइक साइड में खड़ी करता है और हेलमेट उतारे बिना ही डांस करने लग जाता है लड़का इस तरह मस्त होकर नाचता है जैसे ये बारात उसी की हो। उसका अंदाज इतना फनी और दिलचस्प है कि बैंड वाले भी हंसते रह जाते हैं। वहीं पीछे से गुजरने वाले भी रुककर उसे देखने लगते हैं।
वीडियो को लेकर यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे लाखों बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “बारात के पीछे खड़े होकर हॉर्न देने से अच्छा है, नाचकर टाइम पास कर लो।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ऐसे वीडियोज देखकर दिल खुश हो जाता है, लड़का वाकई स्टार है।”
क्यों लगाया हेलमेट?
इस पूरे वीडियो की सबसे मजेदार बात ये रही कि लड़के ने अपने चेहरे को किसी को ना दिखाने के लिए हेलमेट पहना हुआ था। जिससे किसी को पता ना चले कि वो कौन है। कुछ लोग इसे मजेदार ‘गुप्त ऑपरेशन’ कह रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि ये एकदम ‘अब्दुल्ला दीवाना बारात में’ वाला मामला है।
सोशल मीडिया पर हुआ जबरदस्त वायरल
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर ऐसा धमाल मचाया कि कई मीम पेज और इंस्टा यूजर्स ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया। लोगों को इसका अंदाज काफी पसंद आया और अब यह हेलमेट वाला डांसर इंटरनेट सेंसेशन बन गया है।