इंदौर मेट्रो मिशन ने पकड़ी रफ्तार, अंडरग्राउंड स्टेशन की खुदाई शुरू, सीधा एयरपोर्ट से होगा कनेक्ट

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 13, 2025

इंदौर में मेट्रो परियोजना ने अब भूमिगत स्तर पर भी गति पकड़ ली है। इसकी शुरुआत एयरपोर्ट परिसर में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण से हो रही है। यहां बड़ी मशीनें पहुंच चुकी हैं और खुदाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। स्टेशन का निर्माण एयरपोर्ट के बाहर के क्षेत्र से लेकर बिजासन टेकरी तक किया जाएगा। यह इंदौर का पहला भूमिगत मेट्रो स्टेशन होगा, जो एलिवेटेड ट्रैक से भी जुड़ा रहेगा। एयरपोर्ट स्टेशन से मेट्रो ट्रैक धीरे-धीरे ऊँचाई की ओर बढ़ेगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर मेट्रो पिलर का निर्माण कार्य एयरपोर्ट रोड तक पूर्ण किया जा चुका है।

इंदौर एयरपोर्ट को मेट्रो स्टेशन से ठीक उसी तरह जोड़ा जाएगा, जैसे दिल्ली मेट्रो में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की व्यवस्था है। दोनों स्टेशनों के बीच एस्केलेटर लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को भारी सामान के साथ अधिक दूरी तय न करनी पड़े। चूंकि यह स्टेशन एयरपोर्ट से जुड़ा होगा, इसलिए अन्य भूमिगत स्टेशनों की तुलना में इसका आकार बड़ा रखा जाएगा, ताकि अधिक यात्री भार को सहज रूप से संभाला जा सके।

बड़ा गणपति स्टेशन से होगा एयरपोर्ट कनेक्ट

मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए विमानतल प्रबंधन से अनुमति प्राप्त करने के बाद हाल ही में ड्रोन सर्वे कराया गया था। अन्य आवश्यक सर्वेक्षण कार्य पूरे होने के पश्चात अब खुदाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भूमिगत स्टेशन के निर्माण में लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक का समय लगेगा। एयरपोर्ट स्टेशन को बड़ा गणपति स्थित अंडरग्राउंड स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

मेट्रो निर्माण में बीच का हिस्सा बनी बाधा

नाथ मंदिर रोड से बड़ा गणपति तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाने की योजना है। इस रूट पर हाईकोर्ट परिसर में एक बड़ा और गहरा गड्ढा खोदकर खुदाई की जाएगी। यहां की मिट्टी का परीक्षण पहले ही किया जा चुका है। अन्य स्थानों पर भी मिट्टी जांच की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। हालांकि, मध्य हिस्से में अब तक मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इस खंड में कुल आठ भूमिगत स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें सबसे बड़ा स्टेशन रीगल तिराहे पर बनाया जाएगा। यह स्टेशन रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से सीधे जुड़ा रहेगा। इंदौर में कुल 31 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट का निर्माण किया जा रहा है। भविष्य में इसका विस्तार पीथमपुर और उज्जैन तक करने की योजना है, जिसके लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। अगले वर्ष तक 17 किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो संचालन शुरू होने की संभावना है।