Indore U-20 : प्रवासी भारतीय सम्मेलन, GIS, जी-20 के बाद अब इंदौर करेगा यू-20 की मेजबानी

Share on:

Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिता सिंह ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन, जीआईएस, जी-20 के बाद अब इंदौर नगर निगम करेगा यू-20 की मेजबानी आगामी 18 मई को करेगा, यह सम्मेलन शहर के बिलियन कान्वेंट सेंटर में आयोजित किया जा रहा है उक्त आयोजन के संबंध में महापौर भार्गव द्वारा महापौर परिषद सदस्यों को व्यवस्थाओं के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके साथ ही आयोजित यूं 20 की तैयारियों के संबंध में आयुक्त सिंह द्वारा दिनांक 13 मई को निगम अधिकारियों की बैठक ली गई।

महापौर भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि G20 सम्मलेन की बैठक के बाद अब इंदौर में 18 मई को U20 की बैठक होने जा रही है। आवासन और शहरी कार्यमंत्रालय (MoHUA) की पहल पर तथा इन्दौर नगर निगम एवं ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेन्ट (AIILSG) के संयुक्ततत्वावधान में भारतीय नगरों सुशासन की पुनर्रचना (Reinventing Urban Governance for Indian Cities) विषय पर U20 कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत दिनांक 18 मई 2023 को ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेन्टर, इन्दौर में U20 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इन्दौर में आयोजित U20 कार्यक्रम के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा विशेष कार्य योजना बनाते हुए कार्य किया जा रहा है, कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अन्य देशों के प्रतिनिधि के एयरपोर्ट पर आगमन के दौरान विशेष स्वागत सत्कार का कार्यक्रम रखा गया है।

विदित हो कि इंदौर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले प्रतिभागियों को एक गतिशील और समावेशी मंच प्रदान करना है। देशभर के लगभग 50 से ज्यादा शहरों के महापौर / आयुक्त, सीईओ स्मार्ट सिटी,विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, विभिन्न संगठनों और कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित तकनीकी संस्थानों और विचारक समूहों के प्रतिनिधियों के इस आयोजन में भाग लेंगे।

इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य, उल्लेखित विशेषज्ञों एवं वक्ताओं के एक समृद्ध समूह के साथ, सार्थक चर्चा को बढ़ावा देकर सहयोग बढ़ाना और भारत के नगरीय क्षेत्रों में अनुभव की जा रही चुनौतियों के लिए परिवर्तनात्मक समाधानों को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर शहर को अपने प्रशासन की नीतियों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा एवं दुसरे शहरो की प्रशासन की नीतियों से सिख कर एक समुचित विकास की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी

इस कार्यशाला के मुख्य बिन्दु निम्नांकित क्षेत्रो पर केन्द्रित हैं :-

• स्थानीय संभावनाओं और पहचान का समर्थन करना

• शहरी प्रशासन और नियोजन ढांचे की पुनर्रचना करना

• डिजिटल शहरी भविष्य को उत्प्रेरित करना