Indore : पंसदीदा विभाग पाने के लिए खूब हुई जोड़तोड़, ऐसे बनी महापौर की टीम

Share on:

इंदौर। आखिरकार चार दिनों के मंथन के बाद एमआईसी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। इस तरह महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पूरी टीम विभागों के साथ तैयार हो चुकी है। चुनाव से लेकर विभागों के बंटवारे तक कि पूरी प्रक्रिया हो गई है। अब उन्हें शहर की जनता को काम करके दिखाना है। परिषद के गठन के बाद से ही विभागों के बंटवारे को लेकर अंदरूनी रूप से खींचतान चल रही थी। पंसदीदा विभाग पाने के लिए खूब चली जोड़तोड़। अंततः विभागों की फाइनल मुहर भोपाल में लगी। इसके बाद महापौर ने विधिवत रूप से अपने हस्ताक्षर से एमआईसी सदस्यों के विभागों का बटवारा किया।

इंदौर – 1
शुक्ला/गुड्डू

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के खाते में स्वच्छता ओर राजस्व विभाग आये है। पूर्व सदस्य और अनुभवी अश्विन शुक्ला के जिम्मे स्वच्छता रहेगा ओर निरंजन सिंह चौहान गुड्डू राजस्व विभाग देखेंगे। गुड्डू को गोपी नेम के खेमे से भी तालुक रखते है।

Read More : 15 दिन बाद होश में आए राजू श्रीवास्तव, फैंस ने ली राहत की सांस

इंदौर – 2
राजेन्द्र / जीतू

सबसे महत्वपूर्ण विभाग कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक राजेन्द्र राठौड़ को मिला है। उन्हें लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग दिया गया है। पिछली परिषद में उनके पास स्वस्थ्य विभाग था। वे इस परिषद के सबसे अनुभवी ओर चौथी बार एमआईसी में आये है। इसी खेमे से वहीं से ही जितेंद्र कुमार यादव को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग मिला है। ।

इंदौर – 3
मनीष शर्मा

शहरी गरीबी उपशमन विभाग मनीष मामा के पास गया है , जो कैलाश या आकाश विजयवर्गीय के खेमे से आते है। बताया गया है कि मामा को यातायात व परिवहन विभाग देने पर विचार किया गया था।

इंदौर-4
डांगी/ जेन

इसी प्रकार यातायात एवं परिवहन विभाग राकेश जेन ओर वित्त एवं लेख विभाग प्रिया डांगी को मिले है। ये दोनों सदस्य चार नंबर की विधायक मालिनी गौड़ के समर्थक है।

इंदौर – 5
उदावत / पहाड़िया

Read More : रिवीलिंग ड्रेस पहनकर Esha Gupta ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, तस्वीरें देख फैंस हुए आउट ऑफ कंट्रोल

आईटी व प्लानिंग विभाग यानी योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ओर सामान्य प्रशासन विभाग विधानसभा 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया के समथकों को मीले है। राजेश उदावत को आईटी ओर नंदकिशोर पहाड़िया को सामान्य प्रशासन विभाग मिला है। पिछली परिषद में विजयवर्गीय समर्थक चंदू शिंदे के पास सामान्य प्रशासन विभाग था।

राउ बबलू शर्मा

एमआईसी में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के एकमात्र समर्थक राउ विधानसभा क्षेत्र के अभिषेक बबलू शर्मा को जलकार्य व सीवरेज विभाग दिया गया है।पिछली परिषद में यह विभाग बलराम वर्मा के पास था। ये भी सबसे महत्वपूर्ण है।

एक विभाग का नाम बदला

इस बार जनकार्य विभाग का नाम बदलकर लोक निर्माण तथा उद्यान विभाग दिया गया है।पिछली परिषद में जनकार्य विभाग शंकर यादव के पास था।

ये 5 विभाग है महत्वपूर्ण

जानकारी के मुताबिक एमआईसी का गठन होने के बाद सभी की नजर इसी बात पर लगी हुई थी कि किसको कौन सा विभाग मिलेगा। काम करने के लिहाज से एमआईसी में पांच विभाग लोक निर्माण तथा उद्यान (जनकार्य), राजस्व , यातायात एवं परिवहन , स्वच्छता तथा जलकार्य सबसे महत्वपूर्ण माने जाते है। ये पांचो विभाग शहर के विकास से जुड़े हुए है। इन विभागों में काम करने के अवसर बहुत है।

इसलिए मिला राजेश उदावत को ये विभाग

महेंद्र हार्डिया के समर्थक राजेश उदावत को आईटी व योजना विभाग उनके पुराने अनुभव को देखते हुए दिया है। उन्होंने आईडीए में तीन साल तक संचालक के पद रह कर कालोनी सेल , जमीनों तथा अन्य प्रोजेक्टो पर काम किया है। इसलिए उन्हें यह विभाग सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि आईटी व योजना विभाग विकास के बड़े प्रोजेक्ट, कॉलोनी सेल, भवन अनुज्ञा सेल भी इस विभाग के अधीन रहेंगे।

विभागीय बजट

– लोकनिर्माण विभाग – के 886 करोड़ रु
– स्वच्छता – 111 करोड़ रु
– राजस्व – 774 करोड़ रु
– योजना एवं सूचना प्रोधोगिकी – 500 करोड़ रु
– जलकार्य व सीवरेज – 1625 करोड़ रु
– शहरी गरीबी उपशमन – 500 करोड़ रु
– विधुत एवं यांत्रिकी – 156 करोड़ रु
– यातायात व परिवहन – 100 करोड़ रु