इंदौर। मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल से हाल ही में एक मामला सामने आया था। जहां एक महिला प्रोफेसर ने गरीब सब्जी वाले के ठेले से फल फेंके थे। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। राजधानी के बाद अब इंदौर (Indore) में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। इंदौर (Indore) में एक डॉक्टर की गुंडई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, गुस्से में आकर डॉक्टर ने ठेले पर सब्जी बेच रही महिला और उसके बेटे की पिटाई करवाई है।
ALSO READ: खुशखबरी: अब इंदौर में भी किया जा सकेगा DNA परीक्षण, RFSL में कल होगा शुभारंभ
डॉक्टर ने पिटाई अपने क्लिनिक के कर्मचारियों से करवाई है। इसी कड़ी में अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉक्टर उसके लोगों ने वहां पर खुलेआम तांडव किया इतना ही नहीं बल्कि गरीब सब्जी वाले के ठेले से इन लोगों ने आलू और प्याज फेंक दिए हैं। दरअसल, यह पूरा विवाद ठेले के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुआ है। यह घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित भोलाराम उस्ताद मार्ग की है। यहां डॉक्टर सब्जी बेच रही महिला के ठेले के आगे अपनी कार लगा दी। इसे लेकर महिला ने उन्हें वहां से हटाने के लिए कहा जिसके बाद इसी बात पर डॉक्टर भड़क गए।
इसी बात पर डॉक्टर को गुस्सा आया और वो गुंडागर्दी पर उतर गया। जिसके बाद गुस्से में डॉक्टर ने क्लिनिक से अपने लोगों को बुलवाया। इसके बाद उन लोगों ने ठेले पर सब्जी बेच रही महिला और उसके बेटे की पिटाई शुरू कर दी है। इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उनलोगों ने ठेले से आलू और प्याज फेंक दिए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1482390467606380547?s=20
पीड़ित महिला ने कहा कि बेटे के साथ शिकायत करने भंवरकुआं थाने गई थीं। वहां हमें काफी देर तक पुलिस ने बैठाकर रखा। पुलिस की तरफ से राजीनामे का दबाव भी बनाया गया, लेकिन जब थाने पर भीड़ जमा होने लगी, तब डॉ. घई के सिर्फ एक कर्मचारी यश पर रिपोर्ट की गई। उसे गिरफ्तार कर छोड़ भी दिया। पुलिस ने हमें रात 3 बजे तक थाने में बैठाकर रखा। शनिवार को पीड़ित परिवार कमिश्नर से शिकायत की है। वहीं, सब इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह चौहान ने कहा कि मामले में FIR दर्जकर तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल के पास एक डॉक्टर का क्लीनिक था, उसके आगे ये लोग ठेला लगाते थे, जिसको लेकर विवाद हुआ था।