खुशखबरी: अब इंदौर में भी किया जा सकेगा DNA परीक्षण, RFSL में कल होगा शुभारंभ

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। आपराधिक प्रकरणों मे पुलिस विवेचना और अपराध अनुसंधान को बेहतर बनाने के लिए शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला(Regional Forensic Science Laboratory) राऊ जिला इंदौर में भी DNA परीक्षण प्रारंभ किया जा रहा है जिसका शुभारंभ सोमवार 17 जनवरी 2022 को सुबह 11.00 बजे, जी पी सिंह ADGP तकनीकी सेवाये, अ.अ.वि. पुलिस मुख्यालय भोपाल के कर कमलों द्वारा एवं आईजी (देहात ज़ोन ) इंदौर राकेश गुप्ता जी एवं पुलिस कमिश्नर इंदौर नगर हरिनारायणाचारी मिश्र जी के विशिष्ट आतिथ्य में, क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला राऊ, इंदौर पर किया जाएगा।

दिनांक- 17.01.2022, सोमवार।
समय- सुबह : 11:00 बजे
स्थान- क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (RFSL), झूमरघाट राऊ, जिला इंदौर ।