Indore: मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी एडाप्ट योजना से बदलेंगी आंगनबाड़ियों की सूरत

Share on:

इंदौर। महिला विकास विभाग इन्दौर द्वारा पोषण माह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शुरू आंगनवाडी एडाप्ट योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र इंदौर 4 में आंगनवाडी केन्द्रों के लिये एलईडी, कूलर, पंखे, कॉपी-किताबे, अलमारी, खिलौने सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।

यह कार्यक्रम खालसा कॉलेज राज मोहल्ला में विधायक मालनी गौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रिया डांगी, भारत रघुवंशी, कंचन गिदवानी, योगेन्द्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। विधायक गौड़ ने स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा पर जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधोलिया दवारा पोषण जागरूकता और मुख्यमंत्री के एडाप्ट आंगनवाड़ी अभियान की जानकारी दी गई।

Also Read: Indore Rain: इंदौर जिले में अब तक 33 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज

कार्यक्रम में अभियान के तहत प्राप्त सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी डॉ. अनिता जोशी द्वारा किया गया। आभार परियोजना अधिकारी श्री सतीश गगराड़े ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकारी परियोजना अधिकारी मीनाक्षी हरवंश द्वारा दी गई।