Indore: पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन फार्म जमा

Share on:

इंदौर~जिला काँग्रेस के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आज हमने चारों तहसील में हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ जनपद वार्डों के चारों जनपद मुख्यालय पर फार्म भरवा दिए गए हैं। जिला पंचायत सदस्यों का जिला मुख्यालय पर हमारे जिला पंचायत वार्डो 17 में 4 वार्ड (पिछड़ा वर्ग) के छोड़कर 13 पर उम्मीदवारों का फॉर्म भरवा दिए गए हैं। कांग्रेस समर्थित अधिकृत उम्मीदवारों की कल घोषणा की जाएगी। शेष उम्मीदवार 23 दिसम्बर को अपने नाम वापसी के दिन वापस कर लेंगे। कांग्रेस ने सभी जगह समन्वय कर लिया गया है।

ALSO READ: Indore: राज्य आपदा अनुक्रिया बल ने सफाई मित्रों को आपदा में महामारी के संबंध में किया प्रशिक्षण

जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि हमारे एक-एक उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में होगा, इंदौर जिले की सभी पंचायतों में सरपंच में भी काफी जगह समन्वय स्थापित कर लिया गया है। निश्चित तौर से हमारे जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्यों सरपंच गण जीत कर आएंगे और भाजपा के विरोध में ग्रामीण जन कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीता कर उनके गुस्से का इज़हार होगा। क्योंकि हम क्षेत्र में महंगाई को लेकर ,किसानों की समस्याओं को लेकर विकास को लेकर ,मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर ,गरीबी को लेकर एवं खासकर विद्युत मंडल द्वारा की जा रही ज्यादतियों, कोरोला काल में शिवराज सरकार द्वारा बिजली बिलों को माफ कर वापस सरचार्ज जोड़कर उगाई की जा रही है इन सब मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास जाएंगे।।