Indore: बिजली कंपनी में आयोजित हुआ कार्यक्रम, कर्मचारियों को दी गई मानसिक और शारीरिक शांति पाने की टिप्स

diksha
Published on:

इंदौर। तनाव मुक्ति, मानसिक और शारीरिक शांति के लिए संस्था सन टू ह्यूमन फाउंडेशन के बिजली कंपनी मुख्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर कर्मचारियों, अधिकारियों को उचित उपाय बताए, विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से जागरूक किया। इस संस्था की स्थापना इंदौर के ही निवासी परम आलय ने की है।

Must Read- Indore: बच्चे का इलाज कराने पंजाब से आए व्यक्ति की यातायात टीम बनी मददगार, ऐसे की सहायता

फाउंडेशन की टीम ने कर्मचारियों, अधिकारियों को सही भोजन, सही ध्यान, सही व्यायाम, तनाव मुक्ति के उपाय, जीवन प्रबंधन तौर तरीके भी समझाए एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी उपस्थित कार्मियों की जिज्ञासा का आसानी से समाधान बताया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, संयुक्त सचिव डीके पाटीदार, तरूण उपाध्याय, अधीक्षण यंत्री कमलेश लाड़, आरबी दोहरे, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।