Indore: निगम की कार्यवाही, सब्जी मंडी से 250 विक्रेताओं की कच्ची-पक्की दुकाने हटी

Share on:

इंदौर दिनांक 14 दिसम्बर 2021। अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर राजकुमार ब्रिज के पास लगने वाली सब्जी मंडी के कारण उक्त क्षेत्र में यातायात प्रभावित होने पर आज 250 से अधिक फल- सब्जी विक्रेताओ की कच्ची-पक्की अस्थाई अवैध दुकान, गुमटी, टीनशेड, तिरपाल लगाकर बनाई गई दुकानो को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की गई।

ALSO READ: Indore: आयुक्त का एक्शन मोड, कचरा प्रबंधन वसुली पर की समीक्षा बैठक

विदित हो कि राजकुमार ब्रिज के पास लगने वाले अवैध सब्जी मंडी के व्यापारियों को निरंजनपुर स्थित सब्जी मंडी में शिफ्ट किया गया तथा निगम द्वारा इस संबंध में आवश्यक सूचना व अलाउंसमेंट भी किया गया था, इसके बावजुद भी राजकुमार मंडी पर सब्जी-फल व्यापारियों द्वारा दुकाने लगाकर विक्रय किया जा रहा था, जिस पर आज निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूव्हल अधिकारी श्री बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, रिमूव्हल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।