Indore: आयुक्त का एक्शन मोड, कचरा प्रबंधन वसुली पर की समीक्षा बैठक

Share on:

इंदौर दिनांक 14 दिसम्बर 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजस्व वसुली के साथ ही कचरा प्रबंधन शुल्क वसुली के संबंध में रविन्द्र नाटय गृह में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, समस्त बिल कलेक्टर, वसुली सहायक व झोन/वार्ड क्षेत्रो में राजस्व वसुली कार्य में संलग्न एनजीओ टीम के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

ALSO READ: Indore के बाद अब इन पांच शहरों में लगेंगे 1.05 लाख स्मार्ट मीटर

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त झोनो क्षेत्रो में राजस्व वसुली कार्याे में सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व राजस्व टीम के साथ संलग्न एनजीओ की टीम से झोनवार/वार्डवार वसुली के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही बल्क कनेक्शन, मीट सेक्टशन की भी झोनवार समीक्षा करते हुए, लक्ष्यानुरूप राजस्व वसुली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आगामी 31 दिसम्बर 2021 के पूर्व शेष 15 दिवस में आवासीय क्षेत्र से 75 प्रतिशत व व्यवसायिक क्षेत्रो से 90 प्रतिशत तक कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि वसुल करने हेतु समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व वसूली सहायक को वसुली करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त सहायक राजस्व अधिकारी को वित्तीय वर्ष दिसम्बर 2019 में की गई राजस्व वसुली को दृष्टिगत रखते हुए, इस वर्ष दिसम्बर 2021 में अधिक राजस्व वसुली करने के निर्देश दिये गये।

कचरा प्रबंधन शुल्क वसुली में डोर टू डोर कचरा वाहनो में संलग्न हेल्पर भी करेगे नागरिको को प्रेरित- आयुक्त

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा राजस्व वसुली समीक्षा बैठक के दौरान समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व बिल कलेक्टर को अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न हेल्परो को नागरिको से कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा करने हेतु प्रेरित करने के लिये भी निर्देश दिये गये, ताकि जब हेल्पर अपने क्षेत्र में कचरा संग्रहण के लिये जाये तो वह प्रत्येक नागरिको से अनिवार्य रूप से अपना कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करने हेतु नागरिकेा को प्रेरित करेगे और उन्हे बताएगे कि किस प्रकार से झोनल कार्यालय पर जाकर आप सभी अपना कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करने और शहर की स्वच्छता में अपना सहयोग प्रदान करे।

7 स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिये जरूरी है कचरा प्रबंधन शुल्क की वसुली- आयुक्त

आयुक्त पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत 7 स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिये माह दिसम्बर 20210 तक घरेलू कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि का 75 प्रतिशत व व्यवसायिक कचरा प्रबंधन शुल्क 90 प्रतिशत वसुली करना आवश्यक है, इसके लिये समस्त सहायक राजस्व अधिकारियो, बिल कलेक्टर व राजस्व वसुली कार्य में संलग्न एनजीओ की टीम के साथ मिलकर प्रत्येक वार्ड में से प्रतिदिन 100 कचरा प्रबंधन शुल्क की रसीदे काटने व वसुली करे। कचरा प्रबंधन शुल्क व संपतिकर-जलकर की वसुली कार्य में सहयोग के लिये समस्त सहायक राजस्व अधिकारियो को एनजीओ की टीम आप सभी वसुली हेतु उपलब्ध कराई है, इन एनजीओ टीम व बिल कलेक्टर व राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय कर सहायक राजस्व अधिकारी प्रतिदिन वसुली कार्य की मॉनिटरिंग करे ताकि लक्ष्यानुरूप वसुली की जा सके।