Indore: पुलिस ने देर रात्रि में चलाया ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान, बदमाशों एवं असाजिक तत्वों के विरुध्द की कार्यवाही

Pinal Patidar
Published on:
indore, indore news, indore hindi news, indore crime news,

इंदौर: पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार जो इंदौर में अपराधियों के विरुध्द चलाया जा रहा है, दिनांक 17 एवं 18 मई 2022 की रात को पुलिस आयुक्त इंदौर के निर्देशन में देर रात अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों एवं फरार आरोपियों के विरुध्द आकस्मिक रुप से ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही की गई । जिसके अंतर्गत अति. पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मनीष कपूरिया एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 अमित तोलानी, पुलिस उपायुक्त जोन-02  सम्पत उपाध्याय ,पुलिस उपायुक्त जोन-03  धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, पुलिस उपायुक्त जोन-04 राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल एवं पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) रजत सकलेचा के नेतृत्व में सभी जोन में ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान चलाया गया। ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत आकस्मिक रुप से सभी जोन में पुलिस टीमों का गठन कर अभियान के अंतर्गत विभिन्न टास्क को ब्रीफिंग कर टीमें रवाना की गई ।

जोन के अंतर्गत विभिन्न टीमों के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले, शराब बेचने वाले, नशा बेचने वालों एवं अवैधानिग गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले गुंडे बदमाशों के विरुध्द घेराबंधी कर एक विशेष सर्च ऑपरेशन किया गया । जिसमें अलग अलग क्षेत्रों में 32 आरोपी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए, मादक पदार्थ को बेचने व सेवन करने वाले 10 लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया तथा संधिग्ध व आवारा लोगों की आकस्मिक चौकिंग में 11 लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया तथा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले छह आरोपियों को भी गिरफ्त में लिया गया।

Must Read- Indore: सयाजी होटल में बनी दुकानों की जांच करेंगे अफसर

ऑपरेशन प्रहार के आकस्मिक अभियान में 85 स्थायी वारंटी , 136 गिरफ्तारी वारंटी , 283 जमानती वारंटी तथा 78 विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपियों को पुलिस की विभिन्न टीमों ने धरपकड़ कर गिरफ्तार किया ।
माननीय न्यायालय के विभिन्न थानों लंबित 338 संमंस को तामील कराया गया । वाउंडओवर के तहत 107,116(3) सीआरपीसी , 110 सीआरपीसी के लंबित 27 नोटिस एंव जिला बदर के 05 नोटिस को तामील कराया गया । अभियान के अंतर्गत रात में आवारा एवं अकारण संदिग्ध अवस्था में मिलने पर 28 लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया वहीं 24 बदमाशों के विरूद्ध धारा 110 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा 172 लोगों के विरूद्ध 107/116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी । प्रहार अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर चौकिंग कर, सभी की ब्रीद एनालायजर से चौकिंग की गई । आदतन एवं सूचीवध्द गुण्डे व निगरानी बदमाशों की चौकिंग की गई एवं 413 सूचीवध्द/निगरानी/संदिग्ध बदमाशों को चैक कर थाने पर लाकर डोजियर तैयार कर पूछताछ की कार्यवाही की जा रही है।

इंदौर पुलिस के ऑपरेशन प्रहार देर रात शुरु होकर सुबह तक जारी रहा। इस अभियान में पुलिस की टीम के द्वारा देर रात बैठकर नशा करने व बेचने वालों के अड्डों पर दबिश दी गई। बस्तयों में व मोहल्लो में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की गई। देर रात आवारा घूमने वाले असामाजिक तत्वों के विरुध्द कार्यवाही की गई। पूरे प्रहार अभियान की मॉनीटरिंग एवं निगरानी कंट्रोल रुम के कैमरों एवं 04 अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों के द्वारा की गई। ड्रोन का उपयोग घनी बस्ती , तंग गलियों एवं छतों पर छुपे गुण्डे बदमाशों की पहचान करने के लिए किया गया। अभियान के अंतर्गत ब्रीद एनालायजर का उपयोग नशा कर वाहन चलाने वालों के विरुध्द कार्यवाही हेतु किया गया। अभियान को प्रभावी वनाने के लिए अतिरिक्त वाहनों को अधिग्रहण किया गया तथा कई चार पहिया वाहन एवं जेल वाहनों को ऑपरेशन हेतु लगाया गया । पुलिस के इस अभियान से पुलिस थानों के हवालात भर गए तथा अस्पतालों में एमएलसी हेतु अपराधियों की लंबी लाईन लग गई ।ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत लगातार अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है । आकस्मिक रुप से चलाए गए इस अभियान में सभी जोन के अति. पुलिस उपायुक्त , सहा. पुलिस आयुक्त , थाना प्रभारी , थानों का बल एवं कंट्रोल रुम के रिजर्ब बल के सैकड़ो पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ऑपरेशन प्रहार की कार्यवाही को सफलतापूर्वक संपादित किया गया ।

Must Read- इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, वापस कराए ठगी के रुपए

इस अभियान के अंतर्गत ही चोरी/नकबजनी की वारदतों को अंजाम देने वाले धार के गिरोह की पतारसी हेतु, एसीपी आजाद नगर मोतीउर रहमान के नेतृत्व में चार थानों के थाना प्रभारी, 4 उनि, 3 सउनि एवं 35 सिपाहियों सहित 52 पुलिस कर्मियों की टीम को लेकर कल रात जिला धार के ग्राम किरावली में आकस्मिक रूप से दबिश दी गयी। जिसमें पुलिस टीम ने 8 वाहन चोरों को पकड़कर उनसे 18 दोपहिया वाहन जप्त किये गये है, जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।