Online fraud पर Indore Police की कार्यवाही, शिकार हुए बुजुर्ग को बचाया

Akanksha
Published on:

इंदौर – दिनांक 29 मार्च 2022-पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

ALSO READ: किराना में ये चीजे हो गई महंगी, जाने आज के मंडी भाव

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित cyber helpline पर प्राप्त शिकायतों में क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदकों से फ्रॉड की जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक रामबाबू निवासी इंदौर जो की बुजुर्ग होकर नेटबैंकिंग जैसी किसी भी सुविधा के चालू किए बिना ही उनके ICICI Bank के खाते से कुल रुपए 1,83,000/– ठग द्वारा आहरित कर लिए गए जिसकी जानकारी बुजुर्ग आवेदक को भी नही चली।

कुछ दिन बाद जब आवेदक की बहू के द्वारा ससुर के की–पैड मोबाइल में मैसेज चेक किए तब पता चला कि किसी के द्वारा उनके साथ ठगी की गई है। ठग द्वारा आहरित राशि को पांच अलग–अलग खाते fincare, fino payment bank, axis Bank, SBI bank ,canara bank आदि में थोड़ा–थोड़ा पैसा ट्रांसफर कर ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम के उप निरी. कमल माहेश्वरी व आरक्षक शिवम बघेल द्वारा पांचों बैंक से संपर्क कर आवेदक के ICICI Bank खाते 1,83,000/– सकुशल वापस कराए गए।

ALSO READ: Sightsavers की नई शुरुआत, लॉन्च की विकलांग लोगों के Empowering Organizations की कहानियाँ

आमजन को सूचित किया जाता है की आपने बैंक खाते से हुए प्रत्येक ट्रांजेक्शन को हमेशा चेक करे और कोई भी गलत डेबिट/क्रेडिट ट्रांजेक्शन होने पर अपनी संबंधित बैंक से संपर्क करे एवं इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।