Indore: स्वच्छता में एक बार फिर रचा इतिहास, सर्वेक्षण में इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र को मिला तृतीय पुरस्कार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में इंदौर ज़िले को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत-2021-22 में संपूर्ण स्वच्छता हेतु ओडीएफ स्थायित्व तथा ओडीएफ-प्लस के विभिन्न घटकों के उत्‍कृष्ठ क्रियान्वयन के लिये वेस्ट झोन में तृतीय रेंक प्राप्त हुई है। यह पुरस्कार आज यहां नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में सांसद शंकर लालवानी और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा ने प्राप्त किया।

Also Read: थमता मानसून फिर से बदल रहा है तेवर, इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश

यह पुरस्कार केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल तथा बिश्वेश्वर टुडु ने प्रदान किया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे।